close

घटना

घटना

गौरी लंकेश की हत्या पर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट, जताई साजिश की आशंका

बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद एक अखबार का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की इस खबर में लिखा गया है कि कन्नड साप्ताहिक लंकेश पत्रिका में छपने वाली सामग्री को लेकर पत्रकार गौरी लंकेश और उनके भाई इंद्रजीत के बीच विवाद था। टाइम्स ऑफ इंडिया में 15 फरवरी 2005 को छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मियों पर नक्सली हमले को लेकर एक आर्टिकल को ले भाई बहन के बीच विवाद हो गया। गौरी लंकेश की अनुमति के बावजूद इंद्रजीत ने इस आर्टिकल को लंकेश पत्रिका से हटा लिया।

बाद में इन्द्रजीत ने एक कम्प्यूटर, प्रिटंर, और स्कैनर गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। इसके बाद गौरी शंकर ने उस शिकायत के बदले में पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उसके भाई ने उसे रिवाल्वर से धमकाया है। इन्द्रजीत ने कहा कि कथित आर्टिकल का झुकाव नक्सलियों की ओर था जिन्होंने सात पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। इन्द्रजीत के मुताबिक गौरी का नक्सलियों के प्रति झुकाव लंकेश पत्रिका के वसूलों का उल्लंघन करता है।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लिखा है कि क्या ये पूरा मामला और भी संदेहास्पद होता जा रहा है? सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। ओम ओझा नाम के शख्स ने लिखा है, ‘अगर नक्सल विचारधारा की ओर उनका झुकाव भी था तो क्या उनकी हत्या कर देनी चाहिए, आपकी सरकार क्या कर रही थी।’ आनंद नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सारी जिंदगी वो बीजेपी और मोदी के खिलाफ बोलती रही, कुछ नहीं हुआ, एक दिन उसने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील के लिए लिखा और मारी गई।’ एक यूजर ने लिखा है कि ये 2005 का मामला है और इसमें काफी वक्त गुजर चुका है।

वहीं गौरी लंकेश के भाई इन्द्रजीत लंकेश ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इन्द्रजीत लंकेश ने कहा कि कुलबुर्गी हत्याकांड की जांच पुलिस कर रही थी इसका हश्र क्या हुआ हम सभी जानते हैं। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से की जानी चाहिए।


बैंगलुरु में गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

read more
घटना

मासूम की मुस्कान पर भी नहीं पिघला इनका दिल, दे दी दर्दनाक मौत

गोपालगंज। क्या किसी महिला को दूसरे के बच्चे से इतनी जलन या दुश्मनी हो सकती है कि वह महज 4 साल के मासूम की बेहरमी से हत्या कर दें। उन हत्यारी महिलाओं को क्या उस मासूम की मुस्कान को देखकर भी रहम नहीं आया कि उन्होंने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार में।

जाकनारी के अनुसार बिहार में गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना इलाके के छितौना गांव में आपसी जलन को लेकर चार वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार छितौना गांव निवासी विनोद साह का पुत्र देव कुमार (4) मंगलवार शाम खेलने के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

देव कुमार का शव देर रात सनकेसा देवी के घर के पीछे से बरामद किया गया। देव की गला रेतकर हत्या की गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या की आरोपी सनकेसा देवी और दुर्गावती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

read more
घटना

नशे की लत: परिवार वालों ने शराब पीने से मना किया तो तीन दोस्तों ने की आत्महत्या

नोएडा। कहते हैं नशा जिंदगी को तबाह कर देता है क्योंकि लोग नशे की लत में इतने चूर हो जाते है कि ना तो उन्हे अपनी परवाह रहती है और ना ही अपने परिवार की। नशे के बारे में अगर उन्हे कोई भी कुछ कहता है तो वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और ऐसा कुछ ना कुछ कर बैठते है जिससे उनके परिजनों को पचताना पड़ता है।

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली के नोएडा में। यहां शराब पीने को लेकर जब घर वालों ने डांटा तो तीन दोस्तों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। तीनों का शव बुधवार सुबह छपरौला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया। थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि पतवाड़ी गांव के रहने वाले तीन युवकों संजय यादव पुत्र बालू यादव (18), कपिल यादव पुत्र बिजेंद्र यादव (18) तथा रोहित यादव पुत्र रणवीर यादव (19) को मंगलवार रात उनके परिजनों ने शराब पीने के लिए डांटा था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों दोस्त घर से निकलकर छपरौला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से शराब पी और आत्महत्या करने के इरादे से रेल की पटरी पर लेट गए तभी ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से पुलिस को शराब की खाली बोतलें मिली हैं। उन्होंने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजनों ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

read more
घटना

गौरी लंकेश की हत्या को ‘कुतिया की मौत’ बताने वाले व्यक्ति को फाॅलो करते है प्रधानमंत्री मोदी

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद मीडिया सहित राजनीतिक और समूचे गलियारों में हड़कम्प मच गया है। इस हत्या को लेकर जहां एक और लोगों में रोष देखने को मिला वहीं दूसरी और गौरी लंकेश की हत्या को उचित करार देने वाले लोगों की भी कड़ी निंदा सोशल मीडिया पर की जा रही है।

 

सोशल मीडिया पर निखिल दधीच नामक व्यक्ति का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति ने बेहद आप्पतिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराया। यह व्यक्ति कोई आम सोषल मीडिया यूजर नहीं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री मोदी इस व्यक्ति को फाॅलो करते है।

अब निंदा इस बात की हो रही है कि जो व्यक्ति इस तरह की भाषा की प्रयोग करता है उसे भला पीएम मोदी कैसे फाॅलो करते है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ऐसे ट्रोल को बढ़ावा देते है क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है जब पीएम मोदी द्वारा फाॅलो किए जाने वाले लोगों ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया हो।

सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की मंगलवार(5 सितंबर) को बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेत ने कहा कि जांच अभी चल रही है और अभी किसी संगठन का नाम लेना जल्दबाजी होगी। इस हत्या के बाद फिल्म जगत और राजनीतिक गलियारों में गुस्सा भड़क पड़ा। सभी बड़े नामों ने इस हत्या की भर्त्सना की और कड़े शब्दों में कई ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार किया।

read more
घटना

पूर्वी लद्दाख: सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त, सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित

नई दिल्ली। मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में सेना का एक एडंवास्ड लाइट हैलीकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आधुनिक तकनीक से लैश यह हेलीकॉप्टर दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर क्रैश हुआ।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई भी क्रू मेंबर गंभीररूप से घायल नहीं हुआ है।

सेना का यह एडंवास्ड लाइट हैलीकॉप्टर आखिर कैसे क्रैश हुआ इसकी जांच के लिए कोर्ट ऑफ एनक्वायरी जारी कर दिया गया है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार इस लाइट हैलीकॉप्टर में सीनीयर कमांडर भी सवार थे। जबकि अभी तक किसी भी कू मेंबर्स के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

read more
घटना

गणेश मूर्ति विसर्जित करने के दौरान हादसा, चम्बल में युवक डूबा

कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की चम्बल नदी में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित करने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने नदी से युवक के शव को बाहर निलवाकर मोर्चेरी में रखवाया।

जानकारी के मुताबिक सोगरिया निवासी मृतक प्रमोद सुमन के घर पर गणपति स्थापित की गई थी। जिसके बाद सोमवार को प्रमोद अपने परिजनो के साथ नया गांव के पास चम्बल नदी में मूर्ति विसर्जित करने गया थे। इस दौरान प्रमोेद अपने दो साथियों के साथ चम्बल नदी की गहराई में चला गया। वहीं मूर्ति विसर्जित करने के दौरान प्रमोद का पैर फिसल गया जिसके बाद साथी युवको ने उसे बचाने के प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने प्रमोद के सभी साथियों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन प्रमोद चम्बल नदी में डूब गया।

सूचना के बाद नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने कांटे की मदद से प्रमोद को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया।

read more
घटना

राजधानी में हिट एंड रन का मामला, एक युवक की दर्दनाक मौत

जयपुर। राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां आदर्श नगर इलाके में तेज रफ्तार से दौड़ती स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। गोविंद मार्ग पर हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक दीपक चौधरी की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक टूटी हुई शराब की बोतल बरामद की है। पुलिस का मानना है कि हादसे के बार ये शराब की बोतल फेंकी गई थी। फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व मामले की जांच कर रही है।

read more
घटना

दर्दनाक हादसा: पिकअप और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता, पुत्र और पौत्री की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जमुनीपुर गांव निवासी अम्बिका चौहान (62), पुत्र समर बहादुर चौहान (20) और पौत्री राधिका (05) के साथ सुबह नीभापुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जंघई रोड पर काछीडीह गांव के पास मुंगराबादशाहपुर जा रही पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे समर बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अंबिका प्रसाद एवं राधिका ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

read more
घटना

BRD अस्पताल में 48 घंटे में 24 और बच्चों की मौत, अब तक 1341 बच्चों की मौत

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 48 घंटों के दौरान यहां 24 और बच्चों की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी के सिंह के अनुसार तीन सितंबर को अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 9 बच्चों की मौत हुई। वहीं 4 सितंबर को 15 और बच्चों की मौत हो गई। इन बच्चों की मौत के साथ इस वर्ष बीआरडी अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या बढकर 1341 हो गई। कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि अस्पताल में सुविधाएं सुधारने का हरसंभव प्रयास हो रहा है। नवजात शिशुओं के उपयोग में आने वाले 24 नए वार्मर सरकार ने उपलब्ध कराए हैं।

प्राचार्य ने बताया कि ये नए वार्मर अस्पताल में लगा दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल में 18 नए चिकित्सकों को भी लाया गया है। इनमें से दस जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर, सात मेडिकल अफसर और एक प्रोफेसर शामिल हैं।

ज्ञातव्य है कि गोरखपुर का बीआरडी अस्पताल उस समय सुर्खियों में आ गया था, जब 10 अगस्त की रात को यहां 30 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से होनी बताई गई। इसके बाद अस्पताल में कार्यरत डॉ. कफील को उनके पद से हटा दिया गया था।

शनिवार को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। ज्ञातव्य है कि डॉ. कफील पर गंभीर आरोप लगे थे। इससे पहले एसटीएफ ने मेडिकल कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को हिरासत में लिया था।

read more
घटना

कोच्चि : एयर इंडिया का विमान पार्किंग में टकराया, बड़ा हादसा टला

कोच्चि। कोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान पार्किंग में टकरा गया। एयर इंडिया का विमान कोच्चि एयरपोर्ट पर पार्किंग बे की ओर बढते समय टैक्सी-वे से नीचे उतर गया। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अबू-धाबी से कोच्चि की उड़ान वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस में 102 यात्री सवार थे। यह घटना सुबह 2.39 मिनट की है। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को भी एयर इंडिया के विमान में सुरक्षा व्यव्यस्था में बड़ी खामी सामने आई थी जब 26 जुलाई को एलायंस एयर फ्लाइट 9आई-867 हैदराबाद से पुणे की ओर उड़ान भरते हुए मधुमक्खियों के झुंड के हमले का शिकार हो गई, जिस वजह से उड़ान में देरी हो गई। इस उड़ान के दौरान फ्लाइट में 65 यात्री सवार थे।

read more
1 2 3 25
Page 1 of 25
Close
Login
Close
Login