close

घटना

घटना

बिहार : आरा में बम ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम, कोलकाता से आए थे आतंकी

bomb-blast-in-bihar-01-7-1518672623-294553-khaskhabar

पटना। बिहार के आरा जिले में गुरुवार सुबह हरखेन कुमार धर्मशाला के पास आतंकियों ने बम विस्फोट किया। इस घटना के बाद दो आतंकियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस ब्लास्ट में एक आतंकी बुरी तरह जख्मी हो गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरा के नगर थाना के जेल रोड पर स्थित हरखेन कुमार धर्मशाला के पास बम ब्लास्ट हुआ है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह 5 बजे कोलकाता से 5 संदिग्ध आतंकवादी आरा पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद सीधे धर्मशाला चले गए। उनके कमरे में सामान रखने के दौरान यह ब्लास्ट हो गया है।

इस ब्लास्ट में संदिग्ध आतंकवादियों में से एक बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद बाकी चार आतंकवादी वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घायल आतंकवादी को अस्पताल ले गई। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है। आतंकवादी आरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे।

आपको बता दें कि पिछले महीने जनवरी में ही बोधगया को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई थी। आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के पास तीन जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे। इसी बीच कालचक्र मैदान के गेट नम्बर चार के जेनरेटर के पास थरमस फटने की घटना हुई। इसकी आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले पहुंचे थे।

इससे पहले 7 जुलाई 2013 को बोधगया में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इसको इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया था। साल 2014 में पटना के गांधी मैदान में भी धमाके हुए थे। इसके बाद इंडियन मुजाहिद्दीन के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें आईएम के संस्थापक यासीन भटकल के अलावा कई आतंकी शामिल थे।

read more
घटना

अब घाटी में चोटी कटने से दहशत, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 6 लाख

choti

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में चोटी काटने की रहस्यमयी घटनाओं के प्रति लोगों में बढ़ते गुस्से के मद्देनजर पुलिस ने रविवार को घोषणा की कि इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकडऩे में सहायता करने वाले को छह लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

पुलिस के एक बयान के मुताबिक, ‘‘चोटी काटने की घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति के बारे में सूचना देने या उसे पकड़वाने में सहायता करने की राशि दोगुनी कर छह लाख रुपये कर दी गई है। सूचना देने वाले शख्स या लोगों का नाम और अन्य विवरण गोपनीय रखा जाएगा।’’ चोटी काटने की घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से शुरू हुई थी और जल्द ही यह घाटी के मध्य व उत्तरी जिलों में फैल गई। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पिछले हफ्ते पुलिस ने तीन लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा था, लेकिन कोई सबूत नहीं मिलने पर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे कुछ सुरक्षाकर्मियों का भी हाथ हो सकता है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आदेश के बाद पुलिस ने इस रहस्य की जांच के लिए हर जिले में विशेष जांच टीमें गठित की हैं।

read more
घटना

तेजरफ्तार कार ने छह लोगों को कुचला, एक की मौत, पांच लोग घायल

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में आज देर रात एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने सड़क पर चल रहे छह लोगों को कुचल दिया।

इस घटना में 10 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि रात करीब 10 बजे शराब के नशे में धुत एक वैगनआर कार चालक ने सड़क पर पैदल चल रहे छह लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में अक्षित (10) की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां नमन (7) हालत नाजुक बनी हुयी है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने वैगनआर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इस दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के हैं तथा हादसे के समय सभी लोग दशहरा मेला देख कर लौट रहे थे।

read more
घटना

मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबे दो युवक

पीलीभीत। पीलीभीत में देवी मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र में नगर के बीचो-बीच एक तालाब में मूर्ति विसर्जन के समय दो लोगों की डूबकर मौत हो गई।

देवी मूर्ति विसर्जन में सैकड़ों लोग पहुचे थे। इसी दौरान तीन युवक संतुलन खो बैठे और तालाब में डूबने लगे। एक युवक को साथियों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन दो युवक तालाब के गहरे पानी में डूब गए।

अपर जिलाधिकारी ब्रज किशोर ने बताया कि कल शाम रंग गुलाल से खेलते हुए त्यौहार के हर्षोल्लास में ही तालाब पर मूर्ति विसर्जन शुरू हुआ कि अचानक तीन युवक संतुलन खो बैठे और पानी में डूबने लगे। गुड्डू को साथियों ने किसी डूबने से बचा लिया लेकिन दो अन्य अमित (25) और नज्जू शर्मा (19) गहरे पानी में डूब गए।

तालाब के दूसरे छोर पर मौजूद मछुआरे माजरा समझ युवकों को बचाने तालाब में कूद गए, जब तक युवकों को तलाश कर निकला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अपर जिलाधिकारी बृजकिशोर व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

read more
घटना

तेलंगाना में बस और लॉरी की टक्कर, पांच लोगों की मौत

सूर्यापेट। तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मोनागाला मंडल में आज तड़के आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि 36 यात्रियों को लेेकर बस विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रही थी। इसी दौरान मोद्दुलाचेरुवु में वह सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गयी।

हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

read more
घटना

दर्दनाक हादसाः बाइक समेत पेड़ से टकराए 2 युवकों की मौत

नवादा – प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला नवादा जिले का सामने आया है जिसमें सड़क हादसे में 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार लड़के नवादा शहर के राजेन्द्र नगर के रहने वाले थे। हिसुआ से दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी बीच खानपुर पुल के पास डिवाइडर ना देख पाने के कारण बाइक पेड़ से जा टकराई, जिस कारण लड़कों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

read more
घटना

सपा’ प्रवक्ता पंखुड़ी ने इस शख्स पर लगाया रेप की धमकी का आरोप.

sapa

सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक लोगों के जेहन में तब आईं जब वो पटना महौरली के दौरान लालू यादव तथा अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर करती दिखीं। आपको जानकारी के लिए बतादें कि सपा प्रवक्ता पांखुड़ी पाठक को सोशल साइट्स पर रेप की धमकी मिली है। पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार तथा यूपी पुलिस से पूछा है कि क्या वे इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दरअसल यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम करने वाले पंकज शुक्ला नाम के एक व्यक्ति पर पंखुड़ी ने रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रवक्ता के लिए नियु​क्त हुईं पंखुड़ी पाठक ने इस मामले में एक और टवीट करते हुए लिखा है कि मैं किसी की धमकी से नहीं डरती। लेकिन क्या कोई सरकारी कर्मचारी ऐसी धमकी देने की हिमाकत कर सकता है।

पंखुड़ी ने इस टवीट पर कई लोगों ने रिटिवीट भी किया है। एडवोकट करूणा नंदी ने अपने टवीट में पंखुड़ी को सलाह देते हुए लिखा है कि उन्हें इस शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए और यदि पुलिस एफआईआर दर्ज ना करे तो स्थानीय मजिस्ट्रेट के पास जाना चाहिए। फिलहाल यूपी पुलिस ने टवीट कर कहा है कि वे एफआईआर दर्ज जरूर कराएं।

read more
घटना

Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

Screenshot_6

आज सुबह से अब तक देश प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। अगर आप से भी मिस हो गई हैं अभी तक की ये Top खबरें तो पढ़ें हमारा क्विक न्यूज सेग्मेंट।

मोस्ट वांटेड आतंकी ‘बगदादी’ जिंदा है, कर रहा है अपनी फौज को तैयार

आतंक की दुनिया का वो ऐसा चेहरा है जिसकी तलाश कई मुल्कों की पुलिस और सरकार कर रहीं हैं, लेकिन वो अभी तक किसी के हाथ नहीं लग पा रहा है।

हृदय रोग उपचार से बेहतर रोकथाम, एम्स ने शुरू की हृदय कार्ड की शुरूआत

ने हृदय रोगियों को सलाह दी है कि रोग के उपचार की नौबत आए, उससे पहले उचित और संयमित आहार से जोखिम को दूर करना ज्यादा समझदारी भरा कदम साबित होगा।

मौसम विभाग का अनुमान- अभी 5 दिन और बढ़ेगा कुहासा, गर्मी भी रहेगी बरकरार

अमूमन ठंड के में दिखाई देने वाली धुंध अभी से दिल्ली में दिखाई देने लगी है। घबराइए मत, यह धुंध नहीं बल्कि कुहासा है जो शनिवार को दिल्ली की फिजा में दिखाई दिया। तमाम खुले इलाकों में शनिवार सुबह कुहासा छाया रहा जिसे दिल्लीवासियों ने धुंध समझ लिया।

दिल्ली: 2 अक्टूबर पर सरकारी उदासीनता के खिलाफ भूख- हड़ताल पर रहेंगे 3 लाख डॉक्टर

सुरक्षा की लंबे समय से मांग कर रहे डॉक्टरों ने सरकारी उदासीनता के विरोध में करने का फैसला किया है। इस बार डॉक्टरों ने गांधी जयंती पर भूख हड़ताल के जरिये मोदी सरकार का विरोध करने का निर्णय लिया है। मौजूदा वर्ष में डॉक्टरों ने जून में दिल्ली में संगठित विरोध प्रदर्शन किया था।

निर्मला सीतारमण ने ‘जैड’ प्लस सुरक्षा ठुकराई

रक्षा मंत्री ने सरकार द्वारा उनको उपलब्ध कराई गई ‘जैड’ प्लस सुरक्षा नकार दी है। जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखित रूप से उनके विचार प्राप्त हुए तो उन्होंने फोन कर इस बात पर जोर दिया कि रक्षा मंत्री खुद यह फैसला नहीं ले सकतीं।

read more
घटना

आदमी ने विधायक से पूछा ऐसा सवाल, विधायक ने कर दी लात-घूसों की बरसात

m

शिलांग

सवाल पूछना सबका हक़ होता है लेकिन बेचारे एक आदमी को इसकी भरी कीमत चुकानी पड़ी जी हां मेघालय के दक्षिणी गारो हिल्स जिले में एक आदमी को विधायक से सवाल पूछना महंगा साबित हुआ।

दरअसल विधायक से उसने उनके क्षेत्र में विकास कार्यो से संबंधित सवाल सार्वजनिक रूप से पूछ लिया था जिससे नाराज विधायक ने आदमी की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बाघमारा थाने में विधायक के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया है कि फ्रीडम मार्क ने स्थानीय विधायक सैमुएल सांगमा से सवाल पूछा था।

उन्होंने कस्बे में विकास कार्यो की धीमी गति पर सवाल कर दिया था। इस सवाल से विधायक क्रोधित हो गए और उन्होंने मार्क की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से मार्क का चेहरा सूज गया और उनकी आंखें भी स्याह हो गई। उनके अलावा एक और आदमी की विधायक ने पिटाई की है लेकिन उसने मामला दर्ज नहीं कराया है।

read more
घटना

घर में अचानक हुआ धमाका, उखड़ गए खिड़की-दरवाजे, मदद करने आया था पड़ोसी, चली गई जान

image2-30-1506828751-260274-khaskhabar

जयपुर। राजधानी के कानोता थाना क्षेत्र में एक मकान में गैस पर खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लगी और वह फट गया। इस हादसे में चार बच्चे झुलस गए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में इलाज के दौरान एक जने की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक कानोता इलाके की गणेश विहार कॉलोनी में एक मकान की रसोई में लक्ष्मीकांत, रोहित और छोटू गैस पर खाना बना रहे थे। अचानक खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही तीनों चिल्लाने लगे। चिल्लाने और आग की सूचना पर पड़ोस में रहने वाला पंकज रैगर दौड़ता हुआ वहां पहुंचा। जैसे ही पंकज ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के लिए पानी डाला, इतने में सिलेंडर फट गया और जबर्दस्त धमाका हुआ। धमाके के साथ पूरी किचिन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। इस घटना में छोटू, रोहित, लक्ष्मीकान्त और पंकज गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भीषण था कि पूरी किचन और मकान के खिड़की और दरवाजे उखड़ गए।

सूचना मिलने पर थानाधिकारी गौरीशंकर बोहरा मय जाब्ता मौके पर आए और चारों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज की दौरान पंकज रैगर की मौत हो गई,  जबकि तीनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

read more
1 2 3 40
Page 1 of 40
Close
Login
Close
Login
Close
Login