नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तो अच्छा है लेकिन इसे लागू करने का तरीका उचित नहीं है जिससे महंगाई में काफी इजाफा होगा। नई कर व्यवस्था लागू होने से चंद घंटे पहले आज एक टेलीविजन चैनल के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केन्द्र सरकार का जीएसटी लागू करने का सुझाव काफी अच्छा है लेकिन इसे लागू करने का तरीका ठीक नहीं है।
दिल्ली सरकार ने शून्य कर की बात की थी। सिसोदिया ने जीएसटी को केवल सरकार की आमदनी बढ़ाना वाला बताया और कहा कि इसके लागू होने से महंगाई में काफी बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार ने हमारे कई सुझाव माने लेकिन बड़ा फैसला नहीं ले पाये। जीएसटी से काफी कुछ बिगड़ सकता है उन्होंने कहा कि 28 प्रतिशत कर आम आदमी के लिये बहुत अधिक है। शराब और अचल संपत्ति कारोबार को नयी कर व्यवस्था से बाहर रखना गलत निर्णय है। सीमेंट जैसी चीजों पर जीएसटी लगाया जा रहा है तो अचल संपत्ति क्षेत्र में क्यों नहीं।
सिसोदिया ने कहा कि जीएसटी लाना कोई अपराध नहीं है किन्तु इससे जनता को फायदा होना जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा। लोगों के मन में इसको लेकर डर है जीएसटी का शुभारंभ करने के लिये केन्द्र सरकार के जश्न मनाने को सही नहीं बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि इसे बिना जश्न के लागू करना चाहिये था। कर व्यवस्था ऐसी होनी चाहिये कि लोग खुशी-खुशी कर की अदायगी करें। ऐसा माहौल नहीं बनाना चाहिये कि लोग चोरी करना शुरू कर दें।