सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाये इसके बारे में कभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इस बार कुछ और नहीं एक ऐसी पहेली सोशल मीडिया के जरिये सामने आई जिसने सभी को हिला कर के रख दिया इसके बारे में बहुत से लोगो ने अपनी कई तरह की राय पेश करी लेकिन इसके असल निर्णय पर पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल था लेकिन क्या आप इस पहेली का जवाब जानते है अगर नहीं तो चलते देखते है लेकिन इससे पहले सवाल देख लिए दरसल सोशल मीडिया पर सभी का भेजा खत्म कर देने वाली इस पहेली में एक में एक २, गांठ लगी हुई रस्सी, वेस्ट इंडिया, घडी, एक स्विच प्लग और एक this लिखा हुआ नजर आ रहा है।

तो इस सवाल को के बारे में जानकर के क्या आपको इसका जवाब मिला अगर आपके लिए smz भी कुछ नहीं आ rhaa है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है दरसल चलिए आपको बताते है सोशल मीडिया पर सभी को परेशां करने वाली इस पहेली के २ से अर्थ है do ,रस्सी का मतलब है Not (Knot) ,वेस्ट इंडिया का अर्थ है Waste ,स्विच से मतलब है on ,और this का अर्थ this ही है यानि कुछ मिला कर इस पहेली का अर्थ यह निकलता है की इस पर समय बर्बाद न करे वैसे तो इस पहेली का जवाब काफी दिलस्प है लेकिन इस पहेली ने सभी का दिमाक ही ख़राब कर के रखा हुआ है।