प्यार एक अहसास है, जो कभी खत्म नहीं होता है। प्यार दो लोगो को आपस में जोड़ने वाली वो डोर है जो आसानी से टूटती नहीं। पास होना या साथ होना ही नहीं, कभी- कभी दूर भी दे जाती है बहुत-सा प्यार…. कहने का मतलब यहीं है की जरुरी नहीं की आप दोनों पास है तो ही प्यार ज्यादा है अगर सच में प्यार है तो दूरियां भी उसे कम नहीं कर सकती….

• आप चाहे कितना भी दूर हो मगर आपका प्यार आज भी उनके लिए कम नहीं हुआ है। रिश्तों को उम्र भर निभाने के लिए विश्वास होना जरुरी है, इसलिए आप दूर रहते हुए भी एक दूसरे पर विश्वास रखें।
• अपने पार्टनर से दूर रहने पर ऐसा कोई भी काम न करे जिससे आप दोनों का एक दूसरे पर से विश्वास उठ जाये। आप जब उनसे फोन पर बात करें तो उनसे पूछे कि उनका आज का दिन कैसा रहा।

• अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते है या टाइम न होने की वजह से एक दूसरे से मिल नहीं पाते है, तब ऐसे में आप उन्हें ये अहसास दिलाये कि आप उन्हें कितना मिस करते है।

• अगर आप उनसे मिलने जाए तो बिना बताये जाये, ताकि आपकी मुलाकात उनके लिए एक बेहतर सरप्राइज बन जाए, ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जायेगा।