Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
आंखो में ड्राईनेस जिसका मतलब है आंखों में पर्याप्त मात्रा में नमी की कमी हो जाना, यह आंखों के लिए हानिकारक है। आंखों में खुजली, जलन, संवेदनशीलता, लाली, आंखों की नमी का अचानक कम हो जाना, यह आंखों के लिए हानिकारक है। आईये जानते इस सहस्य के कारण…..
सर्जरी – किसी भी प्रकार की आंखों की सर्जरी के बाद कुछ समय तक ड्राइ आइज की समस्या हो जाती है।
हॉर्मोन संबंधी कारण – ड्राई आइज की समस्या महिलाओं को ज्यादा होती है। इसका कारण है प्रेग्नेंसी या गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन की वजह से हार्मोन में आया बदलाव।
स्मॉग – स्मॉग (फॉग और धुएं का मिश्रण) की वजह से आंखों की ड्राइ आइज जैसी समस्या बढ़ जाती हैं।
मेकअप – हेवी आई मेकअप से कई बार ऐसा होता है कि आखों के ऑयल ग्लैंड्स में ब्लॉकेज हो जाता है, जिसके कारण भी ड्राइ आइज की समस्या होती है।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.