मुंबई।
1990 में आई सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए चर्चा में आए एक्टर दीपक तिजोरी को उनकी पत्नी शिवानी तनेजा ने घर से बाहर निकाल दिया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानी को शक है कि दीपक का उनकी योगा टीचर के साथ अफेयर चल रहा है।
28 अगस्त, 1961 में जन्मे 55 वर्षीय दीपक एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा चुके हैं। दीपक तिजोरी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रेंड शिवानी तनेजा से शादी की थी।

दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी समारा लगभग 20 साल की हैं, जबकि उनके छोटे बेटे का नाम करण है। दीपक तिजोरी अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं। न ही वे मीडिया से फैमिली की बातें करते हैं और न ही इवेंट्स में फैमिली संग पहुंचते हैं।

दीपक की बेटी जब 13 साल की थी तो उन्हें कुछ घंटों के लिए किडनैप कर लिया गया था। 10 मई, 2009 को हुए इस हादसे के बारे में दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘कल शाम तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए।’ हालांकि, उनकी बेटी किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकल कर घर आ गई थीं।

दीपक की बेटी के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है कि उनका झुकाव फिल्मों की तरफ है। 2016 में आई वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘ढिशूम’ से समारा जुड़ी थीं। सेट की कई फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।