कंज्यूमर प्रोडक्टस के क्षेत्र में पतंजलि एक तेजी से बढ़ता हुआ नाम है। योग गुरू रामदेव का कहना है कि वे पतंजलि को अगले चार सालों में देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता ब्रांडस बनाना चाहते हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वे करीब 500 साधुओं की एक प्रशिक्षित टीम को 10,000 करोड़ के पतंजलि समूह का वास्तविक उत्तराधिकारी बनाएंगे।
एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि अगले 2 वर्षों में ही पतंजलि की उत्पादन क्षमता 2 लाख करोड़ रूपए हो जाएगी। उन्होंने कहा वर्तमान में पतंजलि की हरिद्वार ईकाई की उत्पादन क्षमता 15,000 करोड़ तथा तेजपुर की 25,000 करोड़ रूपए है।
बाबा रामदेव ने कहा कि नागपुर, इंदौर, नोएडा और आंधप्रदेश में पतंजलि की नई यूनिट बनाई जा रही हैं। पतंजलि की कुल 50 छोटी इकाईयों में नमक,खाद्य तेल आदि शामिल है। जैसे ही पतंजलि की उत्पादन क्षमता एक लाख करोड़ रूपए हो जाएगी वो 10 लाख करोड़ रूपए के कुल बाजार का 10 प्रतिशत हिस्सा हासिल कर लेगा।
बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि पतंजलि जल्द ही कुर्ता, कमीज,जींस, सूटिंग, अंडरवियर, योग वियर और ट्राउजर्स मार्केट में बेचना शुरू कर देगी। बाबा ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री जेटली से गाय के घी-मक्खन पर जीएसटी दर कम करने की मांग की है।
बाबा ने कहा कि उनकी कंपनी विदेशी बाजारों में भारतीय उत्पादों का निर्यात करेगी। योग गुरू ने यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने कभी राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल नहीं किया। रामदेव ने दावा कि उन्हें मोदी सरकार से एक भी पैसे का सहयोग नहीं मिला है।