close
राजनीति

कमल हासन और रजनीकांत और करीब आए, जल्‍द पकेगी सियासी खिचड़ी?

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

कमल हासन और रजनीकांत जल्‍द ही साथ-साथ सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं. दरअसल, सिनेमा की दुनिया के ये दोनों दिग्‍गज एक समारोह में साथ-साथ राजनीति पर चर्चा करते नजर आए. समझा जा रहा है कि इनकी सियासी खिचड़ी अब पकने के करीब है.

चेन्‍नई में शिवाजी गणेशन मेमोरियल के उद्घाटन के मौके पर कमल हासन और रजनीकांत ने काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत की. समारोह में रजनीकांत ने चुटीले अंदाज में कहा कि जब उन्‍होंने कमल हासन ने पूछा कि आखिर राजनीति में कामयाब कैसे हों, तो उनका जवाब था, ”मेरे साथ आ जाइए, तब मैं आपको जवाब दूंगा.”

##TwitterFeed##914379763791282181?ref_src=twsrc^tfw

इस समारोह में तमिलनाडु के डिप्‍टी सीएम ओ. पनीरसेल्वम भी मौजूद थे.

सियासी पारी पर कमल हासन की राय

कमल हासन पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी बनाने की योजना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आगाज करते हैं, तो वे उनसे हाथ मिलाना पसंद करेंगे.

कमल हासन ने 15 सितंबर को एक तमिल अखबार के सवालों के जवाब के दौरान कहा था, “रजनी और मैं पेशेवर मामलों में चर्चा करते आए हैं. अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं, तो हमारे लिए राजनीतिक चर्चा करना मुश्किल नहीं होगा. राजनीति में आने पर मैं उनका साथ दूंगा. हम पेशेवर मोर्चे पर भले ही प्रतिद्वंद्वी रहे हों, लेकिन जरूरी मसलों पर हमने हमेशा सलाह-मशविरा किया है.”

कमल हासन ने कहा था कि पार्टी लॉन्‍च किए जाने की तारीख तय करने की उन्‍हें कोई जल्‍दी नहीं है. उन्‍होंने कहा था कि जिस दिन वह अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे, वो क्रांति जैसा हो सकता है. वे पिछले कुछ महीनों से तमिलनाडु के सियासी हालात पर पैनी नजर रख रहे हैं.

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : featured

The author N D Joshi

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login