मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रैस अपनी लुक को लेकर काफी पॉजैसिव रहती हैं और इंवेंट में अपने लुक का खासा ध्यान भी रखती हैं। लेकिन बात अगर एक्टर्स की करें तो ऋतिक रोशन, सलमान खान, शाहिद कपूर, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे जिनके आगे ये सभी फेल हैं।

एक्टर ठाकुर अनूप सिंह की बॉडी देख आपके होश उड़ जाएंगे। अनूप ने साल 2013 में आए सीरियल ‘महाभारत’ में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था। 23 मार्च 1989 को जन्मे अनूप ने 2015 में बैंकॉक में हुए मिस्टर वर्ल्ड कॉम्पटीशन को जीत देश का नाम रोशन किया था।

अनूप ने आज तक जितनी भी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है उन सभी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। अनूप भले एक एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित ना कर पाए हों लेकिन बॉडी फिटनेस में उन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि अनूप ने कुछ फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है। हालांकि अनूप की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिलहाल अनूप के पास साउथ की फिल्मों के कई ऑफर हैं। अनूप को एक्शन रोल करने में काफी इंट्रेस्ट है।अनूप ने 2013 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से पायलट की ट्रेनिंग ली है। FAA Airmen Certification Database में भी अनूप का नाम शामिल है। साल 2013-2014 में अनूप ने कई प्लेन भी उड़ाए हैं।

