अाजकल के लड़के-लड़कियाें की उम्र 25 की हाेती नहीं कि परिवार से ज्यादा लाेगाें काे उनकी शादी की चिंता हाेने लगती है। वे जहां भी जाते हैं उनसे एक ही सवाल पूछा जाता है, शादी कब कराेगे। ये एेसा सवाल है, जिसका जवाब अाजकल की युवा पीढ़ी शायद ही देना पसंद करे, क्याेंकि उन्हें शादी की काेई जल्दी नहीं। लेकिन लाेग है कि वे पूछे बिना रह ही नहीं सकते। इसलिए अगर अापसे भी काेई एेसा सवाल करें ताे उन्हें मजेदार जवाब देकर चुप करा सकते हैं।

जानिए कैसे दें एेसे सवालाें का जवाबः-
– अगर अापसे शादी काे लेकर सवाल करने वाला काेई दाेस्त या रिश्तेदार का बेटा हाे, ताे अाप उन्हें कह सकती हैं। कहीं तुम मुझे प्रपाेज करने का ताे नहीं साेच रहे। यह जवाब सुनकर वह खुद ही चुप हाे जाएगा।
– अरे, मेरी शादी काे ताे एक साल हाे गया। शायद मैं अापकाे बुलाना भूल गई।
– वैसे अापकाे मेरी चिंता छाेड़कर अपने बच्चाें की चिंता करनी चाहिए।
– मेरी शादी कब हाेगी, इससे अापकाे क्या फायदा हाेगा।
– अाजकल अच्छे लड़के मिलते कहां है। अापकी नजर में काेई है ताे बताअाे।
– जिस दिन सूरज पश्चिम से निकलेगा और पूर्व में अस्त हाेगा, उस दिन मैं भी शादी कर लूंगी।
– मैं भी हर राेज खुद से यही सवाल करती हूं। पर प्रॉब्लम ये है कि शादी करने के लिए एक लड़का चाहिए हाेता है।
– वाे न मुझे पता नहीं है कि एक अच्छा लड़का कैसे ढूंढते हैं। क्या अापकाे पता है।
– अरे अांटी, मैं ताे पहले ही लिव-इन रिलेशनशिप में हूं।
– बस अब ताे सब भगवान के ऊपर छाेड़ दिया है।