भारतीय परंपरा में शादी-विवाह और त्योहारों के अवसर पर मेंहदी लगाना शुभ माना जाता है। सुहागनों के लिए मेहंदी सौभाग्य की निशानी है। करवाचौथ के त्योहार पर महिलाएं इसे लगाकर शगुन करती है। इस त्योहार के आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बाजारों में काफी भीड़-भाड़ दिखाई देनी शुरू गई है। इस पर्व के 3-4 दिन पहले ही गली-मोड़ पर मेहंदी आर्टिस्ट महिलाओं के हाथ-पांव पर तरह-तरह के डिजाइन बनाते दिखाई देंगे। वहीं, ब्यूटी पार्लर में भी कई तरह के ब्यूटी ऑफर दिए जाते हैं।
मेहंदी के डिजाइन्स – मेहंदी लगाने का फैशन भी अब मॉडर्न हो गया है। अब महिलाएं मेहंदी की डिजाइनिंग सिर्फ हाथ-पैरों पर ही नहीं बल्कि कंधे, कमर, जांघों, पैरों के तलवे, गर्दन की पिछली तरफ पर भी करवा रही हैं। अगर आप बैकलेस ड्रैस वियर करने वाली हैं तो बैक साइड पर भी महेंदी की डिजाइन्स या टैटू स्टाइल मेहंदी लगवा सकती है। डिजाइनिंग में आप किसी भी तरह की फूल-पत्तियां, पति का नाम, जाली, बेल, ज्योमेट्रिकल डिजाइन, अरेबिक डिजाइन आदि बना सकते हैं।
अलग-अलग तरह की मेहंदी –

वैसे तो हीना मेहंदी ही सबसे बेस्ट रहती हैं और हाथों पर गहरा रंग छोड़ती है लेकिन मार्कीट में आपको बहुत तरह के स्टाइल की मेहंदी मिलेगी। अगर आपके पास समय नहीं है तो आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं।
स्टैंप वाली मेहंदी – इसे लगाना सबसे आसान हैं। बस अलग-अलग तरह की कलरफुल डिजाइनिंग वाली स्टैंप को हाथ-पैरों पर छापते जाएं।
कलरफुल मेहंदी –

यह मेहंदी कैमिकल से तैयार की गई होती हैं। इसे लगाकर आप 10 मिनट में गहरा रंग पा सकते हैं लेकिन सैंसटिव स्किन पर यह एलर्जी भी कर सकती हैं इसलिए इसे लगाने से पहले एक बार हल्का सा ट्राई जरूर कर लें। अगर जलन-खुजली हो तो इसे ना लगाएं।
स्पार्कल या गिलटरी मेहंदी –

मार्कीट में आपको स्पार्कल या गिलटर वाली मेहंदी कीप भी मिल जाएंगी, जिसे आप अरेबिक स्टाइल में भी लगवा सकते हैं या हीना मेहंदी लगवाने के बाद इससे हल्का टचअप दे सकते हैं।
टैटू स्टाइल स्टिकर मेहंदी –

बाजार में आपको टैटू स्टाइल मेहंदी के भी ढेरों डिजाइन मिल जाएगे। महिलाएं ज्यादातर इसे कमर, नाभि के आस-पास, गर्दन, कंधों पर बनवाना पसंद करती हैं। इसे लगाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है, बस जहां टैटू लगाना है वहां स्टिकर रखे और अच्छे से प्रेस करें और टैटू की ऊपरी परत उतार दें। टैटू चिपक जाएगा।
– वंदना डालिया