लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहने वाले अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत पाठक ने इस केस की सुनवाई के लिए सात अक्टूबर की तारीख तय की है।

आलमबाग निवासी वकील सरदार परविन्दर सिंह ने अदालत में परिवाद दाखिल करते हुए कहा कि गत एक अक्टूबर को मीडिया में आई खबरों से उन्हें पता चला कि चेन्नई निवासी अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की है।
आपको बता दें कि एक कार्यक्रम एक दौरान प्रकाश राज ने प्रकाश राज को इस बात से दिक्कत है कि पीएम उस व्यक्ति को फॉलो क्यों करते हैं, जिसने गौरी लंकेश के बारे में अभद्र बात कही। उन्होंने कहा कि इस भयावह घटना का जश्न मनाने वाले कुछ लोगों को मोदी जी खुद फॉलो करते हैं.इसी से मुझे चिंता होती है, हमारा देश कहां जा रहा है. ?” जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया से अटैक किया उसे पीएम मोदी फॉलो करते हैं। पीएम ने अपनी आंखे बंद की हुई हैं। मुझे लगता है कि मैं उन्हें दे दूं। मैं बड़ा एक्टर हूं लेकिन वो मुझसे भी बड़े एक्टर हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में मैं समझ नहीं पाता कि वो सीएम हैं या राजपुरोहित? मैं कन्फ्यूज्ड हूं। वादी ने कहा है कि प्रकाश राज के बयानों से उन्हें धक्का लगा है तथा उनका बयान वैमनस्यता पैदा करता है।