Elle Beauty Awards 2017 का आयोजन मुंबई में हुआ जिसमे बहुत सी खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस का तड़का बिखेरा लेकिन मलाइका ने तो सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया इनकी व्हाइट वन शोल्डर ड्रेप गाउन ड्रेस इन पर काफी अच्छी लग रही थी।

जिनमे इनका मैश बैक लुक ने तगड़ा कहर भरपाया इस ड्रेस को गौरव गुप्ता के द्वारा डिजाइन किया गया था।

इसी फंक्शन में शामिल हुई निधि अग्रवाल की नारंगी रंग की ड्रेस भी चर्चा का विषय बनी इन्होने इस ड्रेस के साथ हाई हील का कॉम्बिनेशन जमाया। loading… (sc_adv_out = window.sc_adv_out || []).push({ id : “332104”, domain : “n.ads1-adnow.com” });

गौरव गुप्ता के द्वारा ही डिजायन किया गया डायना का ड्रेस उन पर काफी खिला और उनमे इनकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा दिए।

तम्मना भाटिया भी किसी से पीछे नहीं दिखी और इन्होने फुल आस्तीन की ड्रेस को चुना यह ड्रेस ब्लैक-एंड-व्हाइट चेक वाली मिनी ड्रेस में थी जिसको कर्ण मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किया गया।

नंदीता महटानी के डिजायन को अथिया शेट्टी पहनती हुई नजर आयी इन्होने शीर गाउन ड्रेस पहना था।