सुहागिनों का व्रत करवाचौथ आ गया है और हर सुहागिन स्त्री इस दिन पर पूरा श्रृंगार करती है और इसकी शुरुआत होती है मेहंदी लगाने से। हाथों में मेहंदी रचाना वैसे ही भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है उस पर से शादी या त्योहार आदि हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। त्योहारों पर आपने देखा होगा कि बाजारों में मेहंदी लगाने वालों और लगवाने वालों की अच्छी खासी भीड़ होती है। कोई भी यह नहीं जांचता कि जो मेहंदी लगाई जा रही है उसकी क्वालिटी क्या है। अकसर बाजार में बिकने वाली कोन वाली मेहंदी में तमाम तरह के केमिकल्स होते हैं जोकि स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही नहीं खराब क्वालिटी वाली मेहंदी का रंग नहीं चढ़ा तो बेचारे पतियों की शामत आ जाती है जब पत्नियां शिकायत करती हैं कि आप हमें प्यार नहीं करते इसीलिए मेहंदी का रंग नहीं चढ़ा है। आइए जानते हैं मेहंदी के कुछ डिजाइन, मेहंदी सही तरह से लगाने का तरीका मेहंदी लगाते समय बरती जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में-
