राजकुमार
प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान के लोरालाई इलाके में हुआ था. अपनी डॉयलॉग डिलिवरी के लिए मशहूर राजकुमार एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते थे. 1940 के दशक में उनका परिवार मुंबई आ गया.
राजकुमार ने अपना करियर पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर शुरू किया था. लेकिन जल्द ही वो फिल्मों में आ गए. 1952 में उन्होंने फिल्म रंगीली से अपना डेब्यू किया. इसके बाद वो दो-तीन फिल्मों में और नजर आए.
लेकिन उन्हें असली पहचान सोहराब मोदी की नोशेरवां-ए-आदिल से मिली. इसके बाद मदर इंडिया, वक्त, हमराज, मरते दम तक, मुकद्दर का फैसला और जंगबाज जैसी हिट फिल्मों का वे हिस्सा रहे. 1991 में आई सौदागर और 1992 की तिरंगा उनकी सुपरहिट फिल्में रहीं.
राजकुमार ने जेनिफर नाम की लड़की से शादी की थी, जो बाद में गायत्री राजकुमार बन गईं. उनके 3 बच्चे थे. एक्टर पुरू राजकुमार उन्हीं के बेटे थे. 3 जुलाई 1996 को गले के कैंसर के चलते 69 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.
मोना सिंह
मोना सिंह एक्ट्रेस और मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 8 अक्टूबर 1981 को हुआ. मोना को ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ टीवी सीरियल में जस्सी के किरदार से पहचान मिली.
इसके बाद वो ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘प्यार को हो जाने दो’ में नजर आईं. मोना सिंह झलक दिखला जा-1 की विनर भी रहीं.
इसके बाद उन्होंने कई शो में होस्टिंग की. मोना ने 3 इडियट्स, ऊट-पटांग और जेड प्लस जैसी फिल्मों में भी काम किया.
मैट डेमन
मैट डेमन आज दुनिया के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. उनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 को अमेरिका के मशाचुसेट्स राज्य में हुआ. वे 1988 से फिल्मों में सक्रिय हैं.
उनकी पहली फिल्म मिस्टिक पिज्जा थी. 1997 में आई गुड विल हंटिंग से उन्हें दुनिया भर मे पहचान मिली. इसके बाद सेविंग प्राइवेट रेयान, फॉलेन एंजेल, सिरियाना, द डिपार्टेड में भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया.
लेकिन दर्शकों को मैट का बाउर्न सीरीज की फिल्मों में निभाया गया जेसन बाउर्न का कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद आया. इसके अलावा वे मशहूर ओसियन सीरीज का हिस्सा भी रहे. मार्शियन फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला.
डैमन फिल्मों के अलावा समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं. उन्होंने H2O अफ्रीका नाम का एक NGO बनाया, जो सहारा रेगिस्तार के क्षेत्र में काम करता है. इसके अलावा वो मॉस एट्रोसिटीज के खिलाफ भी NGO के जरिए आवाज उठाते रहे है.
डेमन ने लुसियाना बोजान से शादी की है. दोनों के तीन बच्चे हैं.