राम रहीम की बेटी हनीप्रीत पुलिस की हिरासत में जेल में बंद है और काफी मायूस हुई रहती है लेकिन हनीप्रीत ने करवा चौथ पर भी व्रत रखा।
हनीप्रीत जेल में बंद है लेकिन हनीप्रीत ने करवा चौथ का व्रत रखा वो पुरे दिन भूखी रही और पानी पिटे पिटे पूरा दिन निकाल दिया महिला अधिकारी ने कई बार हनीप्रीत को खाने के लिए पूछा लेकिन हनीप्रीत ना ही करती रही।

वैसे हनीप्रीत को हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद किया है और बाबा का साथ देने में भी हनीप्रीत का हाथ बताया जा रहा है।

आपको बता दे की ये उपवास वैसे तो पत्नी अपने पति के लिए रखती है लेकिन डेरे की परम्परा है की साध्वियां और साधु भी अपनी मर्जी से पिता के लिए व्रत रख सकते है इस लिए हनीप्रीत ने व्रत रखा।

हनीप्रीत ने पुरे दिन पानी ही पिया और चाँद निकलने के बाद खाना खाया हनीप्रीत जेल में मायूस हुए बैठी रहती है और हमेशा अपनी पुरानी बाते याद करती है और हनीप्रीत हमेशा भावुक रहती है।