गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में न उतरने का ऐलान किया है. आनंदीबेन ने बीजेपी चीफ अमित शाह को चिट्ठी लिखकर चुनाव लड़ने से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी जगह नए कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिए.
चिट्ठी में आनंदीबेन ने लिखा है, ‘मैं 75 साल की हो चुकी हूं. हालांकि पार्टी ने अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब मुझे चुनाव नहीं लड़ना है.’ इससे पहले गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रमुख को लिखी चिट्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी जगह चुनाव में किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए.
स्वामी ने की थी पटेल को दोबारा सीएम चेहरा बनाने की सिफारिश
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर आनंदीबेन पटेल का नाम प्रस्तावित किया था. स्वामी ने पार्टी से कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.
स्वामी ने कहा था कि आनंदीबेन गुजरात का बड़ा राजनीतिक चेहरा है, जो पार्टी को जीत दिलाने का माद्दा रखती हैं. उन्होंने कहा था कि अगर आनंदीबेन पटेल को विधानसभा चुनाव में पार्टी बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारती है, तो इससे चुनाव में पार्टी की पकड़ मजबूत हो सकती है.