मुंबई। आज घरेलू शेयर बाजार का सकारात्मक रुख रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स 32.67 अंक चढक़र 31,846.89 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.05 अंक चढक़र 9,988.75 के स्तर पर बंद हुआ।
देश के प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रख देखा गया। इसके पीछे अहम कारण माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद द्वारा छोटे कारोबारियों और निर्यातकों को जीएसटी में दी गई राहत है।
ब्रोकरों के अनुसार पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने छोटे एवं मझोले कारोबारियों को राहत देने के लिए जीएसटी में कई बदलाव किए थे। साथ ही दो दर्जन से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी कर की दर कम की थी। इसके चलते बाजारों में सकरात्मक रख देखा गया और एशियाई बाजारों के संकेतों का भी घरेलू शेयर बाजार पर प्रभाव पड़ा है।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स 67.10 अंक यानी 0.21ञ् चढक़र 31,881.32 अंक पर खुला है। शुक्रवार को पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 222 अंक की बढ़त देखी गई थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयर पर आधारित सूचकांक निफ्टी 10.10 अंक यानी 0.10ञ् चढक़र 9,989.80 अंक पर खुला है। इसके अलावा घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के निवेश से धारणा को बल मिला।