1.छिपकली दीवार पर चढ़ते समय क्यों नहीं गिरती

उतर- छिपकली दीवार पर चढ़ते समय अपनी गद्दी नुमा पैरों को दीवार पर दबाकर शून्य उत्पन्न करती है इस कारण दीवार से उसके पैरो की पकड़ मजबूत हो जाती है और वह नहीं गिरती

2.वह कौन सा पक्षी है जो सोते हुए जंतुओं का खून चूसता है

उतर-अमेरिका में पाया जाने वाला वाला वैम्पायर चमगादड़

3. वह कौन सा फुल है जिस पर भंवरा नहीं बैठता

उतर-चंपा

4.पेट्रोलियम का कोई सूत्र नहीं होता क्यों

उतर-क्योंकि वह अनेक हाइड्रो कार्बन व अन्य यौगिको का मिश्रण होता है

5.सेंधा नमक क्या है

उतर-पृथ्वी की सतह से चट्टानों की तरह खोदकर निकाला गया नमक सेंधा नमक कहलाता है

6.वह कौन सा पौधा है जो आदमी की शक्ल से मिलता है उसे उखाड़ने पर उसमें बच्चे की रोने की आवाज आती है

उतर-पौधे का नाम मैंड्रक है जो अमेरिका में पाया जाता है

7.विश्व की सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन किस देश में है

उतर-बुलेट ट्रेन 480 किलोमीटर प्रति घंटा जो कि जापान में है

8.वह कौन सी मछली है जो बच्चा पैदा करती है तथा दूध पिलाती है

उतर-सील और व्हेल मछली

9.संसार में एक ही चट्टान से बनी सबसे बड़ी इमारत कौन सी है

उतर-कैलाश मंदिर जो कि भारत में है

10.यदि मोहन अपने घर से निकलकर पश्चिम की ओर 3 किलोमीटर चलता है और बाए मुड़ जाता है मोहन बाए मुड़कर 6 किलोमीटर चलता है 6 किलोमीटर चलने के पश्चात मोहन दाए मुड़ कर 3 किलोमीटर चलता हैं तथा एक बार फिर मोहन दाए मुड़कर 6 किलोमीटर चलता है बताइए कि मोहन अपने घर से कितनी दूरी पर है

उतर- अपने घर से मोहन 6 किलोमीटर की दूरी पर है !