Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
सिंगापुर। डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) को भारत में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की ही तरह अन्य नीतियों में भी आने वाले सप्ताहों में और स्पष्टता की उम्मीद है।
डीबीएस की दैनिक आर्थिक रपट के अनुसार इस बार आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़े बेहतर रह सकते हैं। इस हफ्ते अगस्त के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़े जारी होने हैं। इसके जुलाई के 1.2 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है।
रपट के अनुसार जीएसटी से व्यावधान उत्पन्न होने के बाद त्यौहारी मांग से इसमें वृद्धि की उम्मीद है। इसके साथ ही नकदी की स्थिति बहाल होने, अच्छे मानसून और पारिश्रमिक एवं भत्तों में बढ़ोत्तरी से खर्च करने लायक आय बढऩे के चलते उत्पादन को समर्थन मिलने की संभावना है।
वित्त वर्ष 2017-18 में उत्पादन दो प्रतिशत के करीब रहने का अनुमान है जो हालांकि पिछले साल के 4.6 प्रतिशत से कम होगा।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.