नई दिल्ली। भारत का कॉफी निर्यात 9.36 प्रतिशत बढक़र 3,76,873 टन रहा है। यह आंकड़े सितंबर 2017 में समाप्त विपणन वर्ष 2016-17 के हैं। इससे पहले के विपणन वर्ष 2015-16 में देश से कॉफी निर्यात 3,44,613 टन रहा था। कॉफी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, विपणन वर्ष 2016-17 में दो प्रमुख कारणों से कॉफी निर्यात बढ़ा है।
इसमें पहला कारण निर्यात मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आपूर्ति का पर्याप्त होना और 2015-16 में रिकॉर्ड घरेलू उत्पादन होना है। इसके अलावा वैश्विक बाजार में कीमत भी बेहतर रही हैं। अधिकारी ने कहा कि इस वजह से कॉफी का निर्यात मात्रा और कीमत दोनों के लिहाज से 2016-17 बेहतर रहा है।
बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 2016-17 में मूल्य के लिहाज से कॉफी निर्यात 7.31 प्रतिशत बढक़र 1,64,284 रुपए प्रति टन रहा है जो इससे पिछले साल 1,53,089 रुपए प्रति टन था। इस प्रकार 2016-17 में कॉफी का कुल निर्यात 6,191.43 करोड़ रुपए का रहा है जो कि पिछले साल 5,275 करोड़ रुपए रहा था। फसल वर्ष 2015-16 में 3.48 लाख टन उत्पादन होने से घरेलू आपूर्ति पर्याप्त रही है।