पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे समाज मे ऐसे बहुत से साधु बाबा आते रहते है जो हमारे ही बीच पलते रहते है और प्रसिद्ध होकर पैसे कमाते रहते है पर भगवान का सहारा लेकर पैसा कमाने वाले ऐसे कई साधु पाखंडी आये और समाज ने ही उनका स्वागत किया इन्ही साधु बाबा के रूप में गुरमीत राम रहीम भी आये जिन्होंने अपने काम का परिचय दिया राम रहीम पहले प्रशिद्ध फ़िल्मकर थे उन्होंने दो फ़िल्म बनाई इस फ़िल्म का नाम था “Massageer of God” यह फ़िल्म दो part में बनी थी दोनों पार्ट में राम रहीम ने मुख्य भूमिका हीरो की निभाई थी वे भगवान की भक्ति का काम करते थे वे साधु पुरुष बन गए और भक्ती करने लगे इसे समाज उनसे प्रभावित था और और समाज मे सभी उन्हें भगवान की तरह पूज रहे थे पर वे आपत्तिजनक कार्य भी कर रहे थे

इन्ही कार्यो से भड़की हुई यह महिला खड़ी हो उठी और राम रहीम की सारी पोल को खोल कर रखी यह महिला अन्याय में जूझ रही थी 2009 में भी यह महिला कोर्ट गई इस महिला की पहचान गुप्त रखी गई है राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है और 30 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी भरने को कहा गया है इसके अतिरिक्त राम रहीम ने 1999 में भी अपने स्त्री शिष्यों के साथ अपतिकजनक कार्य किया था साध्वी स्त्री ने इसकी शिकायत की थी जिसका रिपोर्ट 2002 में दर्ज हुआ साथ ही साथ गुरमीत राम रहीम की अनजान साध्वी ने एक पत्र कोर्ट को लिखा जिसमे राम रहीम द्वारा किये गए घृणित कार्य और जान से मार देने की धमकी का शिकायत था बाबा राम रहीम को अभी 2017 में रोहतक के पास सुनारिया जेल में रखा गया है जब सजा सुनाई गई तो राम रहीम रोने लगे थे

गुरमीत राम रहीम बाबा का लाइफ स्टाइल अन्य बाबाओं के मुकाबले काफी अलग है ये स्टाइलिश भी रहते थे और बाबा की तरह भी रहते थे राम रहीम अपने साथ 200 से 250 साध्वी रखता था सोसल मीडिया और नेट में इन्ही बाबाओ के कारनामे चल रहे है कहा जा रहा है कि जितने बाबाओ ने आपत्तिजनक कार्य किया है उनके नाम मे राम है और अब राम देव बाबा के बारे में भी लोग बाते कर रहे है कि कही ये भी ऐसे ना निकल जाए !