मुकेश धीरुभाई अंबानी द्वारा 4G फोन लॉच किया गया है जिसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू है यह फोन सितम्बर में डिलीवर कर दी जाएगी जिओ फोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकरी यह है की इस फोन की किमत 1500 रुपये है अम्बानी के अनुसार यह फोन बिल्कुल फ्री है क्योकि जो उपभोक्ताऐ 24 अगस्त के बाद कभी भी फोन बुक करके लेते है उन्हें 3 साल बाद वह पैसा लोटा दिया जायेगा इसके अतिरिक्त जो उपभोक्ता सोच रहे है कि यह फोन जिओ स्टोर या किसी मोबाइल स्टोर से डायरेक्ट जाकर ले लेंगे तो इसके लिए उन्हें 1 महीना इंतजार करना पड़ सकता है यदि कोई उपभोक्ता इस फोन को 8 या 9 महीने बाद लेने की सोच रहे है तो हो सकता है कि जिओ फोन की कीमत दुगनी हो जाये जिओ फोन में जिओ के सभी अप्पस इंस्टाल रहेंगे इसका हर फीचर बाकी मोबाइल तरह ही सरल है

Google
Google

सूचनाओ के अनुसार इसमे facebook whatsapp Twitter Instagram सब कुछ चलेगा इसके अतिरिक्त जिओ फोन बाद में tuch android mobile के रूप में भी लांच किया जा सकता है जिओ फोन में माइक्रोफोन और स्पीकर, हेडफ़ोन जैक, कॉल हिस्ट्री, फोन संपर्क, रिंगटोन्स, टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो ,अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड, 4-वे नेविगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, 2.4 “QVGA डिस्प्ले, बैटरी और चार्जर, एसडी कार्ड स्लॉट आदि होंगे |