close
क्राइम

बहला फुसला ट्रेन के बॉथरुम में पांच लोगो ने लड़की ये साथ गंदा काम

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली एक लड़की को अपने घर वालों से नाराज होना उस समय महंगा जब वह ट्रेन में सवार होकर दरबंगा के लिए निकली। सूत्रों के अनुसार लड़की जयनगर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर वह दरभंगा आ रही थी। उसके बगल में बैठा व्यक्ति जो मजदूरी करने के लिए अहमदाबाद जा रहा था। उसने अकेली परेशान लड़की को देख उसने बातचीत करना शुरु किया और देखते ही देखते दोनों में दोस्ती हो गई।

व्यक्ति ट्रेन से दरभंगा उतर कर उसे बहला-फुसलाकर उसी ट्रेन में ले गया जिस ट्रेन से लड़की जयनगर से दरभंगा आई थी। तब तक ट्रेन यार्ड में खड़ी हो चुकी थी और उसे फुसलाते हुए ट्रेन के बाथरूम में ले जाकर पांच दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

वे लोग लड़की को डरा-धमका कर अपने साथ अहमदाबाद ले जाने के लिए दरभंगा से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुए लेकिन उसके साथ सफर कर रहे एक युवक को शक हुआ और उसने मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे दरभंगा जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्री की मदद से सभी दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो नेपाल के घनुषा जिले के बरमझिया गांव के रहने वाले हैं और मजदूरी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। इसी दौरान एक मजबूर लड़की को अपने झांसे में लेते हुए उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पूछताछ के दौरान सभी अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं पर सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सभी ट्रेन में गए थे और घटना को अंजाम दिया था।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : featured

The author N D Joshi

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login