Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नरक चतुर्दशी लोगो के लिए विशेष महत्वपूर्ण दिन रहता हैं कहा जाता हैं की इस दिन यम की अच्छे से पूजा की जाए तो कभी भी नरक का दरवाजा देखना नहीं पड़ेगा और हमारे सभी पापो का नाश हो जायेगा, जानिए खबर आप भी ?
दिवाली के एक दिन पहले चतुर्दशी का विशेष महत्त्व माना जाता हैं इस दिन यमराज की पूजा की जाती हैं जिसके कारण नरक के भय का नाश होता हैं और सारे पाप कट जाते हैं और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होती हैं।

चतुर्दशी के दिन जल्दी उठकर सूर्योदय से पहले नहाते समय अपामार्ग, लौकी और जायफल इनको अपने मस्तक पर घुमाये और प्राथना करे की हे अपामार्ग में कांटे,पत्तियों आदि के साथ तुमको बार बार अपने मस्तक पर घुमा रहा हूँ। मेरे द्वारा अनजाने में हुई गलतियों के पाप का आप नाश करे। इसके बाद यमराज के नामो को चार-पांच बार मनन करे।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.