बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने कामों के लिए उन्होंने हर तरफ से तारीफे बटोरी,वो हर तरह के किरदारों को बखूबी निभा लेती है,इसीलिए वो Desi Girl नाम से मशहुर हो गई | उन्होंने “Exoctic” म्यूजिक एल्बम जिसमे पिटबुल ने रैप किया उसकी वजह से उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की इनकी मांग विदेशी इंडस्ट्री में बढ़ गई अमेरिकन टीवी सीरीज quantico और फिल्म baywatch में काम किया|

कृष और डॉन जिसके पिछले सारे भागो में प्रियंका चोपड़ा थी,लेकिन इस बार दूसरी अभिनेत्रियों का खोज चल रहा है,कभी यामी गौतम तो कभी जैकलिन नाम सामने आ रहा है |

उनकी बॉलीवुड फिल्मों की तो उनकी पिछली फिल्म जय गंगागल 2016 में आई थी |उसके बाद उनका नाम किसी बॉलीवुड फिल्म से नही जोड़ा जा रहा।

लेकिन इसके बिच इन्होने बहुत सारे क्षेत्रीय फ़िल्मों को जैसे भोजपुरी में बम बम बोल रहा है काशी,पंजाबी में सरवन और मराठी में वेंटीलेटर जैसी फिल्मों का नर्देशक की है प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने जा रही है