मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी ,सलमान को लेकर रेस का तीसरा पार्ट बना रहे हैं। सलमान खान ने स्वीकार किया है कि वह कभी भी नेगेटिव किरदार नहीं निभाएंगे, इसके अलावा उन्होंने ऑन स्क्रीन लिप लॉक सीन भी करने से मना कर दिया है। जी हां दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्म रेस 3 में बोल्ड सीन करने से इंकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सलमान ने रेस 3 के लिए अपनी तरफ से कुछ शर्तें रखीं हैं। इसके हिसाब से स्क्रिप्ट फनी होनी चाहिए, कोई भी बोल्ड सीन नहीं होना चाहिए और किसी भी सीन में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं दिखाया जाना चाहिए। सलमान ने राइटर्स, निर्देशक रेमो डीसूजा और रमेश तौरानी से फिल्म को फनी बनाने को कहा है। सलमान फिल्म को फैमिली के साथ देखी जाने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं।
इसलिए वह फिल्म में ऐसे सीन नहीं रखना नहीं चाहते जिसे फैमिली के साथ ना देखा जा सके। फिल्म में एक सीन ऐसा भी रखा गया था, जिसमें सलमान को ड्रग्स की डीभलग करते हुए दिखाया जाना था, इस सीन को भी सलमान ने हटाने को कहा है।