बिग बॉस सीजन-11 में इस समय हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सारे कंटेस्टेंट टास्क पूरा करने के साथ ही लड़ाई झगड़े और बहस करने से भी पाछे नहीं हटते हैं. इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट हैं, सपना चौधरी. हरियाणा की रहने वाली सपना चौधरी एक डांसर और गायिका भी है. बीते दिनों में ही एक एपिसोड में सपना चौधरी को एक टास्क के दौरान काफी रोना आया था.

इस दौरान वे शिवानी दुर्गा से लिपटकर खूब रोईं और रानी बनी शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के खिलाफ बगावत छेड़ दी. लेकिन क्या आप सपना चौधरी के बारे में एक बात जानते हैं कि उनको लड़कों से नफरत है. हांलाकि ऐसा नहीं है कि वो सभी लड़कों से नफरत करती हैं, लेकिन हां ज्यादातर से तो करती ही हैं.

लेकिन उनकी लगभग हर फोटो में ये शख्स उनके साथ नजर आ जाता है. तो आपके दिमाग में भी यही बात खटकती होगी कि आखिर ये इंसान है कौन, जिसके साथ सपना अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सपना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पूर्व कंटेस्टेंट प्रियांक को बता रही थीं कि उन्हें लड़कों से नफरत हैं. इसका कारण ये है कि उनकी बहन की दो शादियां हुई हैं फिर भी वे खुश नहीं हैं.
लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि सारे लड़के बेकार नहीं होते हैं, लेकिन ज्यादातर होते हैं. लेकिन इस शख्स क्या, अगर सपना को लड़कों से नफरत है तो ये शख्स उनके साथ क्या कर रहा है. तो हम आपको बता दें कि ये शख्स सपना का अपना रियल भाई है. जो उनसे 4 साल छोटा है, जिसकी उम्र 19 साल बताई जाती है. सपना अपने भाई के बेहद करीब हैं. वे अक्सर अपने भाई के साथ घूमने जाया करती हैं.

उन्होंने प्रियांक को ये भी बताया था कि उनका भाई बहुत केयरिंग हैं, उन्होंने ये भी बताया कि उनके कई लड़के दोस्त हैं लेकिन वो किसी के साथ रिलेशन में नहीं हैं. सपना का ये भी कहना है कि आज वो जिस मुकाम पर हैं वो अपनी मां की बदौलत हैं. वो मां को अपनी ताकत मानती हैं.