दुनिया मे बहुत से कलाकार है जो अपने कला का प्रदर्शन अलग अलग प्रकार से करते है पर आपने ऐसा अटपटा और उलझा देने वाली कलाकृतियों को नही देखा होगा कलाकारी की पहचान तब होती है जब बनाया हुआ art सबसे खूबसूरत और अलग दिखे
Art
कला के यह स्रोत आकर्षक बनने के बाद बहुत अधिक पैसा में बेची या खरीदी भी जाति है जिसे ऑक्शन या अन्य प्रकार से सेल किया जाता है असल मे यह आर्ट घरो म्यूजियम में रखने तथा तथा बड़ी बड़ी पार्टीयो में डेकोरेशन में मदद करता है
Art
आर्ट की शुरुआत लोगो को संदेस देने के उद्देश्य से की गई है यदि कोई आर्ट दुनिया के पहल को दर्शाता है तो वह एक कीमती आर्ट होता है विश्व मे अनेको कलाकार है जो इंस्पिरेशनल आर्ट बनाकर उसका विचार एक लोगो के सामने रखते है
Art
Art
बड़े बड़े शहरों में पेंटिंग आर्ट city को आकर्षित बनाने के लिए किया जाता है इन्हें फेमस जगहों पर लगाने से उस city की सोभा बढ़ती है करोड़ो रुपयों में बिकने के कारण यह गिनी चुनी शहरों में ही लगाया जाता है विश्व के अमीर लोगों के पास भी ऐसे पेंटिंग होते है मोनालिशा की पेंटिंग भी दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग में से एक है यह पेरिस में रखी गई है