अक्षय कुमार ने दिवाली पर 103 शहीदों के परिवारों को विशेष उपहार दिए हैं उन्होंने हर परिवार को ₹25000 का चेक मिठाई और एक संदेश भी भेजा दरअसल एक IPS ऑफिसर को इस दिवाली पर शहीदों के कुछ परिवारों को मिठाई भेजने का आईडिया आया था जिन के कहने पर 103 शहीदों के परिवार की लिस्ट तैयार की गई ऑफिसर का यह आइडिया अक्षय कुमार को भी बहुत पसंद आया है उन्होंने भी कुछ ऐसा ही करने का सोचा अक्षय कुमार ने शहीद के परिवार को खत भी भेजा जिसमें उन्होंने लिखा
माननीय महोदय/महोदया, आपके घर के शूरवीर शाहिद पुत्र का बलिदान पूरे देश के लिए सर्वोच्च हैं हम सभी भारतीयों को आप के पुत्र पर गर्व है मुझे पूरा भरोसा है कि इस दिवाली पर आप अपने पुत्र के लिए अपने प्यार और स्नेह की यादें उजागर करेंगे मुझे पता है कि यह आपके लिए दुख की घड़ी है लेकिन मेरे ईश्वर से प्रार्थना है कि नए साल में आपको धैर्य और संयम प्रदान करें मैं इस दिवाली पर आपके घर परिवार के लिए कुछ उपहार स्वरूप थोड़ी मिठाई और कुछ किताबें भेजना चाहता हूं मेरी आपसे विनती है कि आप कृपया फ्रेम के साथ इसे स्वीकार कीजिए हमेशा आपका ऋणी अक्षय कुमार
इस संदेस के साथ अक्षय कुमार ने 103 परिवार को भेट दिया अक्षय कुमार ने हाल ही में हुए युद्ध मे शाहिद हुए कुछ परिवारों की स्थिति के आधार पर हर परिवार को दस दस लाख दिया साथ ही शहीदो के लिए श्रद्धांजलि भी दी इसके साथ ही अक्षय कुमार ने एक ऐसा सॉफ्टवेअर और एप्पलीकेशन बनवाया जिसमें शाहिद के परिवार के बारे में जुड़े काम और बहुत सी इंफॉर्मेशन और बैंक की डिटेल डाली जाती है जिसमे जो भी इंसान चाहे पैसे शहीद के परिवार के बैंक में डलवा सकते है उसमें चाहे तो आप सौ दो सौ या उसे ज्यादा जितना भी रुपये आप डालना चाहे डाल सकते है इसे आप शहीदों के परिवार को छोटा सा उपहार दे सकते है इस तरह अक्षय कुमार शहीदों के लिए अच्छे युवक है