सरत जहान को अपने धर्म को लेकर कड़ी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा क्योकि इन्होने सोशल मिडिया पर ‘बोलो दुर्गा माई की’ गाने को पोस्ट कर दिया, जानिए खबर आप भी ?
बंगाल की खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत जहान ने अपनी फिल्म के गाने ‘बोलो दुर्गा माई की’ को अपने fb अकॉउंट पर शेयर किया और कैप्शन दिया की दुर्गा माँ आ गई हैं, हम इनके गाने पर झूमेंगे जाएंगे,नाचेंगे।

इनके इस पोस्ट पर काफी ज्यादा नेगेटिव कमेंट देखने को मिले इनके धर्म को लेकर लोगो ने सवाल उठा डाले एक यूजर ने तो नुसरत को कहा की यह कितनी बेशरम लड़की हैं की इसको अपने धर्म का ज्ञान ही नहीं हैं इसलिए यह कोनसे धर्म की पूजा कर रही हैं।

लेकिन नुसरत ने इन बातो का बहुत प्यार से जवाब देते हुए कहा की हम इंसान हैं जाति, धर्म ने हमें अलग किया, राजनीति ने हमें बांटा, अगर आपको लगता है कि मैं धार्मिक नहीं हूं… मेरा विश्वास है कि मैं पहले इंसान हूं।