close
राज्य

जिले में अब नहीं रहेंगे आशा सहयोगिनी के पद रिक्त 159 आशा सहयोगिनी का होगा चयन 21 जून को होगी विशेष ग्रामसभा

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

सादुलपुर/चूरू, निसं.। जिले में आशा सहयोगिनी का पद अब रिक्त नहीं रहेगा। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून को विशेष ग्रामसभा में आशा सहयोगिनी के रक्त पदों पर चयन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अजय चैधरी ने बताया कि जिले में विशेष ग्रामसभा 21 जून को आयोजित की जायेगी। जिसमें 159 आशा सहयोगिनियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर आशा सहयोगिनी के रिक्त पद पर चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आशा सहयोगिनी का चयन किया जाना है वहां एएनएम के माध्यम से आशा सहयोगिनी के लिये पात्र महिलाओं की सूची तैयार कर ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा पात्र महिलाओं को 19 व 20 जून को दूरभाष से सूचना दी जायेगी। जिससे पात्र महिलायें समय पर पहुंच सकें।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

Leave a Response

Close
Login
Close
Login