नई दिल्ली। अब देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होगा। आज से इसकी शुरुआत हुई। आईओसी ने पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया। सुबह 6 बजे से नई कीमतें पेट्रोल और डीजल मिलने भी लगा है।
इससे पहले 31 मई को पेट्रोल के दाम 1.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए थे।सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप बनाने के लिए ये निर्णय किया है।
PETROL
DIESEL
Delhi 67.13 57.18
Kolkata 70.64 59.52
Mumbai 79.24 62.82
Chennai 70.05 60.46
इसके तहत हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिलेगा, यह कीमत अगले दिन सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी। अभी तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर हर माह की 1 और 16 तारीख से नई कीमतें लागू होती थीं। इस तरह का अंतिम बदलाव आज किया गया।