close
राज्य

आरसीए सचिव राजेंद्र सिंह का अभिनन्दन, यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने दी बधाईयां

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बीकानेर, (छोटीकाशी): राजस्थान क्रिकेट संघ [आरसीए] के चुनाव में विजय प्राप्त कर सचिव पद हासिल करने वाले राजेन्द्र सिंह नाधूं का शनिवार को करणी चारण छात्रावास में अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने राजेन्द्र सिंह नाधूं को बधाई देते हुए कहा कि नाधूं ने न केवल चारण समाज का बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि राजेन्द्र सिंह ने सचिव पद पर हैं और निश्चित ही बीकानेर के क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल महापौर नारायण चौपड़ा, पृथ्वीराज रतनूं, साहित्यकार व पत्रकार मधु आचार्य, डॉ. कुलदीप सिंह बिट्ठू, रतनसिंह, जगदीश रतनूं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। आयोजक विक्रम देपावत ने बताया कि करणी चारण छात्रावास निर्माण में भी राजेन्द्र सिंह नाधूं के परिवार का अमिट योगदान रहा है। इस अवसर पर करणीदान चारण, पवन महनोत, विक्की गहलोत, पार्षद रमेश भाटी, विकास सोलंकी, सुनील सोलंकी, चंदू सैन एवं चारण समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author mediarajiv

Reporter

Leave a Response

Close
*
*
Close
*
*
×