घर की दिवारों में पर्दे महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं। अगर घर में पर्दे लगे होने से दीवारों, दरवाजे-खिड़कियों और फर्नीचर सबकी शोभा बढ़ती है। असके अलावा पर्दे प्राइवेसी को भी बनाए रखते हैं। बाहर से पर्दे खरीदना आपको काफी महंगा पड़ेंगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कपड़ों के बारे में बताने जा रहें हैं। जिन से आप सस्ते और घर बैठ कर आसानी से पर्दे बना सकती हैं।
1. साड़ी के पर्दे – घर में पड़ी कुछ पुरानी साड़ियों के इस्तेमाल से आप पर्दे बना सकती हैं। सिल्क की साड़ियों से बने पर्दे घर को आकर्षक लुक देते हैं। उसके अलावा सिंगल टोंड शिफॉन की साड़ी पर्दों के लिए काफी अच्छी हैं और यह घर के फर्निचर से भी मैच हो जाती है।
2. दुपट्टा – पुराने दुपट्टों का घर के पर्दे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि यह कई सारे रंगो और शेड्स में आते हैं।
3. स्टॉल्स – इन्हे आप दूसरे पर्दों के साथ मिला कर पुराने पर्दों को और खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए काफी स्टॉल्स होने चाहिए।
4. चादरें – पुरानी चादरों से आप घर के लिए सबसे सस्ते पर्दे बना सकती हैं। आप 2-3 चादरों को मिक्स करके नए पर्दे बना सकती हैं।
5. कपड़े – अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में धुप और रोशनी अच्छे से आये। तो आप अपनी ड्रेस का इस्तेमाल पर्दे बनाने में कर सकती हैं। इससे इच्छा लुक आएगा।