वैसे तो दुनिया में सभी को अपने पसंद का पार्टनर चुनने का अधिकार है और होना भी चाहिए क्योंकि क्या पता कब, कौन, किस जगह टकरा जाए। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के साथ, कि अचानक उन्हे कोई दिखा और फिर वो उसी को देखती रह गई। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इवांका को जितनी बार देखा गया वो उसी शख्स को निहारती हुई मिली। अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर वो खुशकिस्मत था कौन, तो हम आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि कनाडा के प्रधामंत्री ‘जस्टिन ट्रूडो’ हैं।
दरअसल, हाल ही में ट्रंप की बेटी इवांका अपने कुछ तस्वीरों के चलते लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसका कारण है कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो, जिनके चेहरे को इवांका बिना पलक झपकाए लगातार निहारती नज़र आ रही हैं। भाई इन तस्वीरों को देखकर तो एक ही गाना ज़हन में आता है ‘तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती, नज़ारे हम क्या देखें’।
इन तस्वीरों में आप साफ- साफ देख सकते हैं कि किस तरह से इवांका हर तस्वीर में जस्टिन को ताकती नज़र आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक एक हाई लेवल मीटिंग के दौरान जितनी बार भी इवांका की तस्वीरें ली गई तो वे हर बार जस्टीन के चेहरे को ही घूरती नज़र आई।
ऐसे में उनका चर्चा का विषय बनना लाज़मी है।
दरअसल, अभी कुछ ही दिनों पहले जस्टिन अमेरिका दौरे पर थे और उसी दौरान उन्होंने वहां अमेरिकी व कनाडियन बिजनस वुमैन की मीटिंग रखी। जिसमें इवांका ने कनाडा पीएम के साथ ही कई डेलिगेंट्स से मुलाकात की।
बता दें कि इस मीटिंग के दौरान इवांका जस्टिन के बिल्कुल बगल में ही बैठी थी। और शायद वो इवांका को इतने पसन्द आएं कि वो उनके चेहरे से नज़रे हटा ही नहीं पाई। फिलहाल इंवाका और जस्टिन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।