बीकानेर, (छोटीकाशी)। बीकानेर शहर कांग्रेस द्वारा आज गाय बचाओ रैली का आयोजन किया गया जिसमें दावा किया गया कि इस रैली में हजारों की संख्या में लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पुरे रास्ते में गाय के लिए नारेबाजी करते हुए लोग पैदल कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे जहां कचहरी का चक्कर निकल कर जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे सभा में तब्दील हुई रैल्ली। रैल्ली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि बीकानेर में 15000 से अधिक निराश्रित गौवंश है जिस पर राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही और जिला प्रशासन भी आँख मुंद कर बैठा है बीकानेर शहर के आस पास हजारो बीघा गौचर है उसमें इन निराश्रित गौवंश को क्यों नहीं रखा जाता और इनके चारे की व्यवस्था की जाती। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तब वर्तमान प्रधानमन्त्री कहते थे की हम सत्ता में आये तो सबसे पहले गौ हत्या को प्रतिबंधित करेंगे और मुझे कहते हुए बढ़ी घृणा हो रही है की उसी बीजेपी के राज में पिछले 3 सालों में भारत में गौमाँश की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी है। वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत ने रैल्ली को संबोधित करते हुए सबसे पहले तो जो आमजन गायमाता के लिए रैल्ली में आये उनका आभार व्यक्त किया और कहा की इतने सालों तक गाय के नाम पर राजनीती करने वाली पार्टी ने अपने शासन के साढ़े तीन सालों में गाय की सुध तक नहीं ली और इससे भी बुरा यह है की आज़ादी के बाद पहली बार भारत में गाय को काटने के आधुनिक कत्लखाने बनाए जाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुदान राशि उपलब्ध करवाई। गोपाल गहलोत ने कहा की बड़े शर्म की बात है की अपने आप को हिन्दुओं की पैरोकार बताने वाली बीजेपी हिन्दुओं के लिए सबसे ज्यादा पूज्नीय गौमाता की दुर्दशा कर रही है। श्रीकोलायत के विधायक भँवर सिंह भाटी, पूर्व महापौर भवानी शंकर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू, जियाउर रहमान, वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, हनुमान चारण, शशिकांत शर्मा, चतुर्भुज व्यास, साजिद सुलेमानी, प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हूये गाय माता बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। अंत में एक शिष्ठमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
बीकानेर कांग्रेस की गाय बचाओ रैली के माध्यम से राज्य सरकार को अल्टीमेटम
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.