बीकानेर, (छोटीकाशी)। बीकानेर बीजेपी के एक शिष्टमण्डल ने सिटी बीजेपी चेयरमैन डॉ सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में नगर निगम एवं यूआईटी द्वारा अवैध अतिक्रमणं को हटाने बाबत की जा रही तोडफोड़के लिए कोई नीति नियम नही बनाये जाने के कारण आमजन मे फैल रहे रोष से कलक्टर को अवगत कराया। शिष्टमण्डल ने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में माननीय न्यायालय के निर्णयानुसार राष्ट्रीय उच्च मार्गो के बीच में आमजन के लिए बाधक बने अतिक्रमण को हटाते हुए अवरूद्व रास्तों को ख्ुालवाने तथा यातायात में बाधक सडक के बीच बनेे मकान, दुकान एवं खभ्भे इत्यादि को हटाया जाना चाहिए। माननीय न्यायालय की भावना आमजन को परेशान न कर उसे आवागमन में सुविधा दिलाने की है। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि वर्तमान अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत नगर निगम एवं नगर विकास न्यास द्वारा बिना किसी मापदण्डों एव नियमों के अतिक्रमण के नाम पर तोड फोड़ की जाकर आमजन एवं व्यापारियों को आहत करते हुए अनावयश्क नुकसान पहुॅचाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण हटाये जाने के बाद पुन: किसी भी प्रकार के कब्जे न हो इसकी कोई ठोस व्यवस्था नही की जा रही है। सडक नाली की उचित व्यवस्था एवं गलत रूप से लगे खभ्भो को हटाने की और ध्यान नही दिया जाना चाहिए। जिला महामंत्री दाउलाल हर्ष ने जिला कलॅक्टर को अवगत करवाया कि विभागों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर आमजन का मकान या दुकान की अनावयश्क तोडफोड़ कर नुकसान पहॅुचाने का कार्य न्यायोचित नही हैै। जिला महामंत्री पाबूदानसिंह राठौड ने बताया कि जिला कलॅक्टर बीकानेर ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को ही बैठक आयोजित कर नीति नियमों एवं मापदण्डों के आधार पर अतिक्रमण को हटाने बाबत चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी करने हेतु भाजपा शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया। जिला कलॅक्टर बीकानेर से हुयी वार्ता में जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, जिलामंत्री आनन्द जोशी, मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय,अरूण जैन, विजयसिंह, कैलाश बापेउ, शिवकुमार रंगा, मंडल महामंत्री रामरतन आचार्य आदि नेता कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
बीकानेर बीजेपियंस ने अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही को नीति नियम विरुद्ध बताया, आमजन में फैल रहे रोष से कलेक्टर को अवगत कराया
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.