चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं कई तरह की क्लींजिंग करवाती हैं। इसे करवाने से त्वचा की गंदगी साफ होती है। कई बार क्लींजिंग करवाने के लिए ब्यूटी पार्लर में बहुत देर तक इंतजार करना पड़ता है। इससे आपका काफी समय बर्बाद होता है। एेसे में आप घर पर ही इन टिप्स को अपना कर क्लींजिंग कर सकती हैं।
1. क्लींजिंग मिल्क – चेहरे को गहराई से साफ करने के लिए 1-2 मिनट क्लींजिंग मिल्क की मसाज करें। इससे चेहरे पर जमी धूल मिट्टी साफ हो जाती है।
2. स्क्रब – चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह त्वचा की डेड स्किन को खत्म करता है।
3. मसाज – इसके बाद चेहरे पर शहद लगाएं और 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा में नमी आती है।
4. स्टीम – फिर स्टीम लें। स्टीम लेते समय ध्यान रखें की आपका चेहरा तौलिए से पूरी तरह ढका हो।
5. फेस पैक – हल्दी और बेसन का पैक बहुत ही असरदार होता है। 3 चम्मच बेसन,दूध और थोड़ी सी हल्दी मिला कर पैक तैयार करें और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। फिर पानी से चेहरा धो लें।