कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से गंभीर घायल हुए एसओजी के कमांडो सोहन सिंह को आज देर शाम एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
जाबांज सोहन सिंह की तबीयत शुक्रवार को थोड़ी खराब हो गई थी और उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ गया था। ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता रैफर किया गया। जयपुर से उन्हें एयर एंबुलेंस से मेदांता के लिए रवाना किया। इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल से सांगानेर एयरपोर्ट तक उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया। इसके इस ग्रीन कोरिडोर बनाया गया। आमतौर पर इस सफर को पूरा करने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लगता है। ट्रेफिक जाम होने पर तो और भी देरी लगती है। ग्रीन कोरिडोर से ये सफर महज 10 मिनट में पूरा कर लिया गया।
इस दौरान डीजीपी मनोज भट्ट, एडीजी उमेश मिश्रा व पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल समेत आला अधिकारी भी एयरपोर्ट तक सोहन सिंह को छोड़ने पहुंचे। एयर एंबुलेंस में ही एसएमएस अस्पताल के सीनियर डॉक्टर धनंजय अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम भी मेदांता अस्पताल भेजी गई।
जानकारी के अनुसार जयपुर से रवाना होने से पहले राजस्थान के इस वीर सपूत सोहन सिंह के चेहरे पर बिल्कुल शिकन तक नहीं थी। उसने डीजीपी मनोज भट्ट को सेल्यूट किया। वह साथी कमांडों को देखकर मुस्कुराया और उन्हें थम्ब इंप्रेशन देकर खुद को बेहतर बताया। इससे साथी कमांडों और पुलिस अफसरों ने खुशी महसूस की।
बेहतर इलाज मिले इसलिए मेदांता भेजा गया है
गौरतलब है कि 24 जून को आनंदपाल का एनकाउंटर करने के दौरान कमांडो सोहन सिंह को गोली लग गई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां आॅपरेशन किए गए। सोहन सिंह के लंग्स में इंफेक्शन बढ़ने और सेप्टिसिमिया होने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसलिए और बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर्स ने शुक्रवार को सोहन सिंह को मेदांता हॉस्पिटल भेजने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सोहन सिंह के बेहतर ईलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा से बातचीत भी की और अधिकारियों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उनके परिवार और जयपुर पुलिस के अधिकारियों की एक टीम को पहले ही सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट से मेदांता तक भी सोहनसिंह को ग्रीन कोरिडोर बना ले जाया गया।
मेदांता हॉस्पिटल रैफर करने की जानकारी मिलने पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा, आईजी दिनेश एमएन, पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल समेत आला पुलिस अधिकारी एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे।