वैसे तो सिरके का इस्तेमाल घरों में खाने,सलाद,अचार और चटनी बनाने में ही किया जाता है लेकिन साथ ही यह घर के और कामों में भी काम आता है। यह पसीने के जिद्दी दाग और चींटियों को भी दूर भगाता है। आज हम आपको सिरके के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।
1. चींटियों को भगाए – घर से चींटियों को भगाने के लिए घर के कोनों में सिरके और पानी के छिड़काव करें। इससे कुछ ही देर में चींटियां आपके घर से चली जाएंगी।
2. फर्श और फ्रिज की सफाई – फ्रिज में चीजों को खुला रखने के कारण कई बार उसमें से बदबू आने लगती है। एेसे में
पानी और सफेद सिरके को मिला कर पेस्ट तैयार करें और इससे फ्रिज और रसोई को साफ करें।
3. फूलों में ताज़गी बनाए रखे – फूलदान में फूलों को ताजा रखना मुश्किल होता है। इसलिए इसमें 1 चम्मच सिरका डाल दें। एेसा करने से खूल ताजा रहेंगे।
4. अंडे को टूटने से बचाए – कई लोग अंडा खाना पसंद करते हैं लेकिन इसे उबालते समय अंडे टूट जाते हैं या उनमें क्रैक आ जाते हैं। एेसे में इसे उबालते समय गर्म पानी में थोड़ा सिरका मिला लें। इससे अंडा क्रैक नहीं होता।
5. जिद्दी दाग हटाए – हल्के रंग वाले कपड़े अक्सर पसीने की वजह से खराब हो जाते हैं। इन पर गहरे दाग पड़ जाते हैं। इसलिए कपड़े धोने से पहले इन दागों पर सिरका छिड़क लें। इससे दाग आसानी से छूट जाएंगे।
6. बालों में चमक लाए – सिरका बालों की चमक बढ़ाता है। एक डिब्बे पानी में आधा चम्मच सिरका मिलाकर बालों पर डालने से बाल चमकदार हो जाते हैं और बाद में हमारे बालों को इसका नुकसान भी नहीं होता है।