पुदीने की सुगंध बहुत अच्छी होती है और इसका उपयोग किसी भी पकवान या पेय में स्वाद लेन के लिए किया जाता है। पुदीने में बहुत से एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। पुदीना को प्राकृतिक टोनर और क्लीन्ज़र के रूप में उपयोग किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं पुदीना के ब्यूटी बेनिफिट्स:
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाएं – डेड स्किन सेल्स और ज्यादा ऑयल की वजह से स्किन पर ब्लैकहेड्स होने लगते हैं। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने के पैक का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए पुदीने को पीसकर एक पेस्ट की तरह तैयार करें और इसे अपने फेस पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे धो लें।
मुँहासे से छुटकारा पाएं – यदि आप मुँहासे और ब्रेकआउट से तंग आ चुके हैं तो पुदीना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। पुदीने से बना फेस मास्क से आप मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं। एंटी-पिम्पल्स फेस मास्क बनाने के लिए पुदीने को पेस्कार पेस्ट बनाएं और इसमें गुलाबजल मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 20 मिनट के बाद पानी से धोलें।
बालों को मजबूत बनाये – प्रदूषण की वजह से बाल खराब होने लगते हैं। अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए अपने बालों पर पुदीने और अजवाइन से बना हेयर मास्क लगाएं। पुदीने की पत्तियों को बीस मिनट के लिए उबालें और इसमें थोड़ी सी अजवाइन मिलाएं। अब इस पानी को ठंडा करके इससे अपने बालों को धोलें।