आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कथित जमीन विवाद के बाद अब वह होटल टेंडर मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद लालू और आरजेडी नेताओं के साथ कई पार्टियों के नेताओं ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। लालू यादव के सबसे छोटे दामाद और सपा सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा- “मनगढ़ंत आरोप लगाकर CBI की यह कार्यवाही कही ना कहीं इस बात को दर्शाती है की सत्ताधारी BJP पूरी तरह से निराश और हताश हो चुकी है। 2019 के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा तो विपक्ष को डरा धमका कर सत्ता हासिल करने का लक्ष्य कभी पूरा नहीं होगा।” तेज प्रताप समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पोते हैं। तेज प्रताप का विवाह लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी से हुआ है। बता दें कि लालू और उनके सबसे बड़े दामाद शैलेश कुमार (मीसा भारती के पति) के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की थी। इससे पहले तेज प्रताप ने 7 जुलाई को भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक बाद एक कई ट्वीट किए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “केंद्र सरकार के द्वारा जिस तरह से CBI का दुरुपयोग कर मान. लालू जी के ऊपर दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही की जा रही है वो वाक़ई में एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंताजनक विषय है। ये कार्यवाही सिर्फ़ इसलिए की जा रही है क्यूँकि वो निर्भीक होकर BJP के ख़िलाफ़ मोर्चा लिए हुए हैं और सम्पूर्ण विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। लालू जी ऐसी गीदड़ भभकियो से डरने वाले नहीं हैं। वो संघर्षो में पले बढ़े हैं और लोहिया गांधी जयप्रकाश के अनुयायी हैं। 27 अगस्त को पटना में होने जा रही विपक्ष की रैली होकर रहेगी और पूरा विपक्ष एकजुट दिखाई देगा। ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है।”
मोदी सरकार पर भड़के तेज प्रताप, बोले- गीदड़ भभकियों से नहीं डरते लालू
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.