*गलत दिशा से आ रहे बुजुर्ग बाइक सवार से बचने के लिए कार चढ़ी डिवाडर पर, पत्रकार रवि विश्नोई घायल*
बीकानेर 9/7/ 17
शनिवार रात्रि मेडिकल कॉलेज चौराहे से होते हुए अपने घर जा रहे etv ब्यूरो चीफ़ रवि विश्नोई की कार डिवाइडर से जा टकराई जिससे विश्नोई गंभीर घायल हो गए। कुछ राहगीर पत्रकार रवि को तुंरत ट्रॉमा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉ एमएल दवाँ ने उनके सिर में 5 टाँके लगाते हुए इलाज शुरू किया। घटना की सुचना मिलने पर रवि विश्नोई के सहयोगी व etv पत्रकार विक्रम जागरवाल भी ट्रॉमा अस्पताल पहुंच गए और देर रात्रि इलाज के बाद रवि विश्नोई को उनके घर पहुंचाया। बीकानेर के इस पत्रकार की दुर्घटना की खबर पाकर शहर के अनेक पत्रकारो और नागरिको ने विश्नोई की कुशलता पूछी और शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। विश्नोई के अनुसार एक बुजुर्ग बाइक सवार अचानक गलत दिशा से उनकी कार के सामने आ गए जिन्हें बचाने की कोशिश में वे कार पर नियंत्रण नहीं रख सके और वो डिवाइडर से जा टकराए। इस दुर्घटना में रवि विश्नोई की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
– Mohan Thanvi
सड़क दुर्घटना : पत्रकार रवि बिश्नोई घायल; सर में लगे 5 टांके
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.