जयपुर। आनंदपाल की बेटी योगिता सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पिता आनंदपाल के शव को पुलिस जबरन अंतिम संस्कार के लिए ले गई है। उन्हें न्याय नहीं मिला है। उनकी कोई मांगे नहीं मानी गई। पुलिस अफसर धोखे से उनके शव को फ्रिज समेत ले गई है। सोशल मीडिया में ये आॅडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही मीडिया को भी अंतिम संस्कार कवरेज करने से रोक दिया है।
इसी तरह सांवराद के ग्रामीणों ने भी आॅडियों वायरल हो रहे हैं। इसमें बताया है कि सांवराद में पुलिस ने ग्रामीणों को जबरन अपने घरों में बंद कर दिया है। उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है। आनंदपाल की मां को भी पुुलिस ने धक्का देकर हटा दिया।
मीडिया को कवरेज करने पर अघोषित पाबंदी लगा दी गई है। एसडीएम के आदेश के बाद भी सांवरदा चैकपोस्ट पर पास होने के बाद भी जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही राजपूत नेता गिरिराज सिंह और महावीर सिंह सरवड़ी को पुलिस ने जयपुर में रिहा कर दिया है। दोपहर बाद इन दोनों नेताओं को राजपूत सभा भवन से गिरफ्तार कर लिया था।