सावन का महीना हिंदुओं के लिए बेहद ही पवित्र होता है। लेकिन यूपी के फर्रूखाबाद में एक मुस्लिम परिवार है जिसके लिए यह महीना उतना ही पावन है। जितना की एक हिंदू परिवार के लिए, फार्रखाबाद का यह मुस्लिम परिवार पिछले 50 दशकों से भगवान भोलेनाथ की अराधना कर रहा है। शिव की पूजा करने वाले नवाबगंज के जान मोहम्मद खां पूरे सावन में भघवान शंकर की पूजा अर्चना करते है। इस दौरान उन्हें इस्लाम धर्म के ठेकेदारों के तानों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी आस्था कम नहीं होती। बता दें, कि बरतल के रहने वाले 60 साल के जान मोहम्मद खां गांव में स्थित शिव मंदिर में वह करीब 50 वर्षों से पूजा अर्चना कर रहे हैं।
जान मोहम्मद का कहना है कि ईश्वर-अल्लाह एक ही है। उनका कहना है कि धर्म के ठेकेदार हमारे देश की धार्मिक संस्कृति को बांटने की कोशिश करते रहे है। उनका कहना है वह 11 साल की उम्र से भगवान शंकर की अराधना कर रहे है। जान मोहम्मद का कहना है कि उसकी पूजा में उसका परिवार कभी भी किसी तरह की रूकावट पैदा नहीं करता है। जहां पत्नी की सुबह अल्लाह ओ अकबर के नाम से होती है, तो जान की सुबह हर-हर महादेव के जयकारे से होती है। जान का कहना है कि उसके समाज के लोगों ने उसका कई बार विरोध किया, लेकिन उसने किसी की भी परवाह नहीं की। सावन के महीने में खासतौर से विशेष पूजा करने वाले जान मोहम्मद खां कहते है कि जब भी उन्हें कोई मुसीबत आती है वह भगवान शंकर को सच्चे मन से याद करते हैं और उनकी समस्या का समाधान तुरंत हो जाता है। हमारे लिए जैसे अल्लाह है वैसे ही भोले शंकर।