मुंबई. भोजपुरी सिनेमा के स्टाइलिश अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा की जोड़ी वाली फिल्म पाकिस्तान में जयश्रीराम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।
भोजपुरी फिल्मकार भुपेन्द्र विजय सिंह और बबलू एम गुप्ता निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ बिहार और झारखंड में 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।
राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और बिग बॉस फेम मोनालिसा की जोड़ी साथ नजर आयेगी।
भूपेंद्र विजय सिंह ने कहा , “फिल्म की पटकथा काफी मनोरंजक है और इस फिल्म के जरिए देशभक्ति की भावना को पर्दे पर बहुत की सिद्दत से उतारने का प्रयास किया गया है।
फिल्म में जरूरत के अनुसार देश, राष्ट्रीय ध्व़ज, भारत सरकार सभी का उल्लेख है।
आमतौर पर भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्में फैंटेसी आधारित प्रेम कहानियां पर बनती है, लेकिन इस फिल्म के जरिए समाज और देश की अत्याचार, अन्याय और विसंगतियों से अलग सच्ची घटना पर एक जोशीले कहानी को फिल्माया गया है।
” फिल्म निर्देशक रामाकांत प्रसाद ने कहा कि फिल्म हमें अपने देश की एक बड़ी घटना से परिचित कराती है जो पाकिस्तान में फिल्म के नायक विक्रांत सिंह के साथ घटित होती है।
फिल्म में पाकिस्तान के नापाक इरादों को कुचलने के साथ ही विक्रांत सिंह राजपूत की जाबांजी लोगों को पसंद आएगी और मोनालिसा के साथ उनका रोमांस लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित करेगा।
गौरतलब है कि फिल्म में विक्रांत-मोनालिसा के अलावा अवधेश मिश्रा और नेहा सिंह की भी अहम भूमिका है।
‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’ कर रहे हैं विक्रांत-मोनालिसा
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.