मुंबई. मंगलवार का दिन दलाल स्ट्रीट के निवेशकों के लिए काला रहा. सिगरेट पर सेस बढ़ाए जाने के फैसले की वजह से सुबह से ही मार्केट में गिरावट शुरू हो गई. दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार की कुल कैपिटल 130.52 लाख करोड़ रुपये घटकर 129.67 लाख करोड़ रुपये हो गई. इस तरह सिगरेट पर सेस की वजह से महज एक दिन में ही 85,000 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. शेयर मार्केट में सबसे बड़ी गिरावट आईटीसी के शेयरों के औंधे मुंह गिरने से आई. बीते 25 सालों में पहली आईटीसी के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है. आईटीसी का शेयर एक वक्त पर 15 फीसदी तक गिर गया. हालांकि कारोबार समाप्त होने तक मामूली सुधार के साथ यह आंकड़ा 12.63 पर्सेंट पर आकर थमा. क्लोजिंग के वक्त आईटीसी का शेयर 284.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एफएमसीजी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को ही अकेले अपनी कैपिटल में 50,045 करोड़ रुपये का लॉस झेलना पड़ा है. कंपनी की पूंजी 3,96,171 करोड़ रुपये से घटकर 3,46,125 करोड़ के स्तर पर आ गई.
सिगरेट पर सेस के चलते एक दिन में शेयर बाजार में डूबे 85,000 करोड़ रुपए
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.