नई दिल्ली। एचसीएल इन्फोसिस्टम्स भारत में एपल के उत्पादों का वितरण कर सकती है। कंपनी की इस बारे में अमेरिकी कंपनी एपल से बातचीत चल रही है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एचसीएल इन्फोसिस्टम्स ने कहा कि उसने एपल के साथ 23 दिसंबर, 2016 को गैर खुलासे वाले करार पर दस्तखत किए थे और भारत में एपल उत्पादों का वितरण करने की इच्छा जताई थी।
एपल ने 16 जनवरी को प्रस्ताव के लिए आग्रह आरएफपी जारी किया था। एचसीएल ने 9 फरवरी को आरएफपी में हिस्सा लिया था। भारतीय कंपनी ने हालांकि स्पष्ट किया कि अभी इस बारे में वाणिज्यिक विचार विमर्श शुरू नहीं हुआ है।
एचसीएल ने कहा कि वितरण के लिए पक्का करार बातचीत पूरी होने और इसके लिए शर्तो के अनुपालन के बाद होगा। कंपनी ने कहा कि ऐसा होने पर वह इसकी सूचना शेयरधारकों और शेयर बाजारों को देगी। माना जा रहा है कि एचसीएल के साभ भागीदारी से एपल को लाभ होगा और उसकी अधिक भारतीय शहरों में उपस्थिति दर्ज हो सकेगी।